लखनऊ: मरीजों को किफायती दर पर दवाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार से जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ. बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जन औषधि केंद्र की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुरुआत की. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने एलान किया कि लखनऊ के सभी 110 वार्डों में एक-एक जन औषधि केंद्र खोलने का प्रयास करूंगी, जिससे आम जनता को महंगी दवाओं से मुक्ति मिल सके. उन्हें किफायती दर पर दवाएं उपलब्ध हो सकें. पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि वर्तमान में लखनऊ में स्टेशनों पर तीन जन सुविधा केंद्र खोले गए हैं. अब आने वाले दिनों में तीन और जन सुविधा केंद्र पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य स्टेशनों पर खोलने का प्लान है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, डीआरएम आदित्य कुमार, देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के सलाहकार दिवाकर त्रिपाठी और पार्षद दल के नेता सुशील तिवारी मौजूद रहे.
महंगी दवा से मिलेगा छुटकारा: जिन बीमारियों के लिए रोगियों को महंगी दवाई खरीदने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्हें कर्ज तक लेना पड़ता है, उन्हीं बीमारियों के लिए अब जन औषधि केंद्र वरदान साबित हो रहे हैं. जन औषधि केंद्रों पर जो दवा बाजार में चार गुनी कीमत पर मिलती है, वही काफी कम कीमत पर उपलब्ध है. ऐसे में अब जन औषधि केंद्रों की जरूरत जनता महसूस करने लगी है, इसीलिए अब जन औषधि केंद्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया था, जिससे यहां पर यात्री सस्ती दवाएं खरीद पा रहे हैं और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर भी जन औषधि केंद्र का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है. बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर हर रोज तकरीबन 17000 यात्री आवागमन करते हैं इसके अलावा भीड़भाड़ वाला यह क्षेत्र है इसलिए यहां पर जन औषधि केंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. अब पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से स्टेशन पर जन सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई है.
कैंसर की दवा सिर्फ 100 रुपए में : जन औषधि केंद्र के संचालक अमृत कौर ने बताया कि बाजार में कैंसर की जो दवा ₹400 की होती है वही जन औषधि केंद्र पर सिर्फ ₹100 में उपलब्ध है. इसी तरह जो शैंपू बाजार में ₹200 का मिलता है, उसकी कीमत यहां पर सिर्फ ₹62 है. कई और भी दवाएं जो मार्केट में काफी महंगी हैं, यहां इतनी सस्ती मिल जाएंगी कि जनता को उम्मीद भी नहीं होगी. जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाएं बाजार में मिलने वाली दवाओं के बराबर ही असर करती हैं. यह गलत फैलाया जा रहा है कि अगर द्वारा सस्ती हैं तो उनका असर कम होता है.
हम खोलेंगे ज्यादा से ज्यादा जन सुविधा केंद्र : लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को यह सुविधा दी है कि अगर उन्हें दवा की आवश्यकता पड़े तो बेहद कम कीमत पर जन सुविधा केंद्र पर दवाइयां खरीद सकें. बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खोला गया है. इससे पहले लखनऊ जंक्शन पर एक जन औषधि केंद्र खोला जा चुका है. अब हमारा प्रयास होगा कि महापौर होने के नाते शहर के सभी 110 वार्डों में एक-एक जन सुविधा केंद्र जरूर खोला जाए. रेलवे स्टेशन की तरह ही बस स्टेशनों पर भी यात्रियों की काफी भीड़ होती है तो इसके लिए भी कोशिश की जाएगी कि बस स्टेशनों पर भी जन औषधि केंद्र खोले जाएं.
तीन स्टेशनों पर खुले, तीन पर खुलेंगे : पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि वर्तमान में आज खोले गए बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के जन औषधि केंद्र को मिला लिया जाए तो तीन जन औषधि केंद्र अब तक रेलवे स्टेशनों पर खुल चुके हैं. इनमें लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग स्टेशन और बादशाह नगर स्टेशन शामिल हैं. इसके बाद अब हम गोरखपुर, बस्ती और गोंडा रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खोलेंगे जिससे आम जनता को सस्ती दवा मिल सके. ये केंद्र सातों दिन और 24 घंटे खुला रहेगा जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्री किसी भी समय किसी भी बीमारी की सस्ती दवा ले सकेंगे.