मिर्जापुर : राजगढ़ ब्लॉक के गोल्हनपुर गांव में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राज्य स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में शिरकत की. फाइनल मुकाबला शहनाई बनाम रेहान टीम चुनार के बीच हुआ. शहनाई टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जीत दर्ज की. मंत्री ने विजेता टीम को ट्रॉफी, 51,000 रुपये और हर खिलाड़ी को ट्रैकसूट दिए. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने जा रही है.
मिर्जापुर राजगढ़ ब्लॉक गोल्हनपुर गांव में 26 जनवरी से राज्य स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में हुआ. समापन के दिन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री कैबिनेट अनिल राजभर रहे. यह प्रतियोगिता पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रेरणा से कराया गया.
गुरुवार को फाइनल मुकाबला शहनाई बनाम रेहान टीम चुनार के बीच हुआ. इसमें शहनाई टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर विजेता रही. मंत्री ने विजेता टीम को चमचमाती शानदार ट्राफी एवं 51000 तथा हर प्लेयर को एक ट्रैकसूट प्रदान किया और "मैन ऑफ द सीरीज" का पुरस्कार गोवरदहा टीम के सत्यम को एक एलइडी टीवी प्रदान की गई.
मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है. खेलो इंडिया खेलो के तहत हर जनपद हर गांव में ग्राउंड बनाया जाए रहे हैं. जहां भी जमीन मिल रही उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से ग्राउंड तैयार होगा और खेल के प्रति जो भारत सरकार और प्रदेश सरकार कर रही है. खेल में अलग से नियुक्ति करने का उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है. गोल्हनपुर गांव में भी खेलो इंडिया खेलों के तहत ग्राउंड बनवाया गया है ग्रामीण खिलाड़ी खेल रहें और आगे भी बढ़ रहे.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के संरक्षण में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल से खेल के क्षेत्र में सकारात्मक पहल आने वाले दिनों में खेल के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है. मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. 50 हजार वोट से मिल्कीपुर सीट पर भी पार्टी जीत दर्ज करेगी.
यह भी पढ़ें : मेरठ में 8 साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत, परिजन बोले- नगर निगम की लापरवाही के कारण हुआ हादसा