हैदराबाद: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में जेठालाल चंपकलाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ हुई हाथापाई को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. चर्चाएं तेज होने के बाद दिलीप जोशी ने ने हाल ही में एक मीडियो को दिए गए बयान में अपने और असित मोदी के बीच हुई हाथापाई की खबरों पर खुलकर बात की है.
एक्टर ने इस तरह की अफवाहों और खबरों पर आपत्ति जताई है और ऐसी खबरों का खंडन किया है. मीडिया आउटलेट्स रिपोर्ट्स में किए गए दावा के अनुसार, दिलीप जोशी और मोदी के बीच सेट पर तीखी बहस हुई थी. इस दौरान दिली जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया. इस गरमा-गरमी में उन्होंने अगस्त में शो छोड़ने की धमकी दी. हालांकि, दिलीप जोशी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हेंपूरी तरह से झूठा बताया है.
एक्टर ने अपने बयान में कहा, 'मैं सभी अफवाहों पर सफाई देना चाहता हूं. मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में जो कुछ भी चल रहा है और जैसी अफवाहें उड़ रही है वो सब पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख हो रहा है'. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये न केवल उनके और असित मोदी के लिए बल्कि शो के फैंस के लिए भी बुरा है.
दिलीप जोशी ने बताया, 'इतने सालों से इतने सारे लोगों को इतनी खुशी देने वाली किसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना दुख की बात है. हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं, तो हमें हर बार लोगों को यह समझने पड़ता हैं कि ये सब पूरी तरह से झूठ हैं. ये परेशान करने और निराशाजनक बातें है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है, यह उन सभी फैंस के लिए है, जो शो को पसंद करते हैं और इन चीजों को पढ़कर परेशान हो जाते हैं'.
एक्टर ने शो छोड़ने के बारे में पिछली झूठी अफवाहों को भी बात की. उन्होंने कहा कि ये दावे भी झूठे थे. जोशी ने शो के प्रति अपना डेडिकेशन और असित मोदी के साथ अपने प्रोफेशनल रिलेशन के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'मैं इतने लंबे समय से इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा रहा हूं और मैं इसका हिस्सा बना रहूंगा'. एक्टर का यह बयान झगड़े की अफवाहों के फैलने के बाद आया है.