ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 : दृष्टिबाधित के लिए लगेगा नेत्र कुंभ, 150 नेत्र संस्थानों के विशेषज्ञ करेंगे इलाज - EYE CAMP AT MAHA KUMBH 2025

Eye Camp at Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2019 के नेत्र कुंभ में डेढ़ लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया गया था.

नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह.
नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 8:53 AM IST

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी माह में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2025 में दो महीने का नेत्र कुंभ भी आयोजित होगा. जिसमें देश भर के नामी गिरामी नेत्र चिकित्सक नेत्र रोगियों का इलाज करेंगे. यह जानकारी आज प्रयागराज में नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के उपाध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने नेत्र कुंभ के लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

जानकारी देते नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महाकुंभ 2025 में 12 जनवरी से 26 फरवरी तक नेत्र कुंभ का आयोजन होगा. जिसमें पांच लाख से अधिक नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण और निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क आंखों ऑपरेशन मरीजों की सुविधा अनुसार नजदीक के अस्पताल में किया जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. इसमें हर दिन 150 देश के प्रतिष्ठित नेत्र रोग संस्थानों के चिकित्सक प्रतिदिन नेत्र कुंभ शिविर में अपनी ओपीडी की सेवा देंगे. पिछले महाकुंभ वर्ष 2019 में आयोजित नेत्र कुंभ के दौरान डेढ़ लाख से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरित किया गया था.


बता दें, महाकुंभ को लेकर केंद्र और राज्य सरकार बेहद गंभीर है और कुंभ में तमाम तरह की सुविधाएं और सेवाएं मुहैया कराने के प्रति फिक्रमंद है. इस कड़ी में सभी विभागों की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं. रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लॉन्ज शुरू कर दिया गया है. यहां श्रद्धालु आराम करने के साथ मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग, शाकाहारी नाश्ता-खाना, वाॅशरूम आदि की सुविधा ले सकते हैं. कुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में पहली बार होगा चैटबाॅट सहायक कुंभ, श्रद्धालुओं को 10 से अधिक भाषाओं में मिलेगी जानकारी

यह भी पढ़ें : महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन के एग्जीक्यूटिव लॉन्ज में मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी माह में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2025 में दो महीने का नेत्र कुंभ भी आयोजित होगा. जिसमें देश भर के नामी गिरामी नेत्र चिकित्सक नेत्र रोगियों का इलाज करेंगे. यह जानकारी आज प्रयागराज में नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के उपाध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने नेत्र कुंभ के लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

जानकारी देते नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महाकुंभ 2025 में 12 जनवरी से 26 फरवरी तक नेत्र कुंभ का आयोजन होगा. जिसमें पांच लाख से अधिक नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण और निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क आंखों ऑपरेशन मरीजों की सुविधा अनुसार नजदीक के अस्पताल में किया जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. इसमें हर दिन 150 देश के प्रतिष्ठित नेत्र रोग संस्थानों के चिकित्सक प्रतिदिन नेत्र कुंभ शिविर में अपनी ओपीडी की सेवा देंगे. पिछले महाकुंभ वर्ष 2019 में आयोजित नेत्र कुंभ के दौरान डेढ़ लाख से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरित किया गया था.


बता दें, महाकुंभ को लेकर केंद्र और राज्य सरकार बेहद गंभीर है और कुंभ में तमाम तरह की सुविधाएं और सेवाएं मुहैया कराने के प्रति फिक्रमंद है. इस कड़ी में सभी विभागों की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं. रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लॉन्ज शुरू कर दिया गया है. यहां श्रद्धालु आराम करने के साथ मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग, शाकाहारी नाश्ता-खाना, वाॅशरूम आदि की सुविधा ले सकते हैं. कुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में पहली बार होगा चैटबाॅट सहायक कुंभ, श्रद्धालुओं को 10 से अधिक भाषाओं में मिलेगी जानकारी

यह भी पढ़ें : महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन के एग्जीक्यूटिव लॉन्ज में मिलेंगी ये सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.