ETV Bharat / bharat

भरूच-जंबूसर हाईवे हुआ खूनी: ट्रक से टकराई कार, 6 की दर्दनाक मौत - GUJARAT ROAD ACCIDENT

भरूच में मगनाड के पास भीषण हादसा हुआ है. खड़े ट्रक से टकराने के बाद कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है.

Gujarat Road Accident
प्रतीकात्मक तस्वीर. (ETV GFX)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2024, 11:14 AM IST

Updated : Nov 19, 2024, 11:20 AM IST

भरूच: गुजरात में जंबूसर के मगनाड के पास आज मंगलवार को भीषण हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से एक कार जा घुसी. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए वडोदरा ले जाया गया है.

मगनद के पास गोजारो हादस
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जंबूसर तालुका के वेदाच और पंचकड़ा गांव के लोग इको कार से भरूच जा रहे थे. कार में करीब 10 लोग सवार थे. इसी दौरान रात करीब 10:45 बजे मगनद गांव के पास से गुजरते समय कार हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. हादसा होने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

6 लोगों की मौत, 4 घायल
इस गोजारा हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें पंचकड़ा गांव की सपनाबेन जयदेव गोहिल और जयदेव गोविंदभाई गोहिल और कीर्तिकाबेन अर्जुन सिंह गोहिल, हंसाबेन अरविंद जादव, संध्याबेन अरविंद जादव, विवेककुमार गणपत शामिल हैं. इसके अलावा निधिबेन गणपत, मितलबेन गणपतभाई, गणपतभाई रमेशभाई और अरविंदभाई रायजीभाई नामक चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए वडोदरा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

भरूच: गुजरात में जंबूसर के मगनाड के पास आज मंगलवार को भीषण हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से एक कार जा घुसी. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए वडोदरा ले जाया गया है.

मगनद के पास गोजारो हादस
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जंबूसर तालुका के वेदाच और पंचकड़ा गांव के लोग इको कार से भरूच जा रहे थे. कार में करीब 10 लोग सवार थे. इसी दौरान रात करीब 10:45 बजे मगनद गांव के पास से गुजरते समय कार हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. हादसा होने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

6 लोगों की मौत, 4 घायल
इस गोजारा हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें पंचकड़ा गांव की सपनाबेन जयदेव गोहिल और जयदेव गोविंदभाई गोहिल और कीर्तिकाबेन अर्जुन सिंह गोहिल, हंसाबेन अरविंद जादव, संध्याबेन अरविंद जादव, विवेककुमार गणपत शामिल हैं. इसके अलावा निधिबेन गणपत, मितलबेन गणपतभाई, गणपतभाई रमेशभाई और अरविंदभाई रायजीभाई नामक चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए वडोदरा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Nov 19, 2024, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.