ETV Bharat / bharat

इंदिरा गांधी की जयंती पर दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, राहुल ने कहा- साहस और प्रेम की मिसाल थीं

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दिल्ली में शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Indira Gandhi birth anniversary
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोद में राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 1 hours ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने दिल्ली में शक्ति स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ब्राजील में तीन देशों की यात्रा पर हैं. यहां से उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.'

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी के साथ अपने बचपन की तस्वीरें साझा कीं और एक पोस्ट में लिखा कि कैसे उनकी दादी इंदिरा गांधी साहस और प्रेम की मिसाल थीं.

पोस्ट में लिखा गया, 'दादी साहस और प्रेम दोनों की मिसाल थीं. उनसे ही मैंने सीखा है कि असली ताकत निडर होकर राष्ट्रहित के मार्ग पर चलना है. उनकी यादें मेरी ताकत हैं, जो मुझे हमेशा रास्ता दिखाती हैं.'

प्रियंका गांधी ने लिखा,'मेरी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी जी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत हमेशा महाराष्ट्र के नंदुरबार से करती थीं. वे मानती थीं कि आदिवासी समाज की संस्कृति सबसे अच्छी और अनूठी है क्योंकि वह प्रकृति का सम्मान और संरक्षण करती है. जब वे प्रधानमंत्री बनीं तो आदिवासी समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कानून बनाकर उन्हें शक्ति देने का काम किया. उन्होंने अपनी नीतियों से आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों को सबसे ज्यादा मजबूत किया. आज कांग्रेस पार्टी जाति आधारित जनगणना और एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50फीसदी से बढ़ाने की मांग करके इंदिरा गांधी जी के विचारों को ही आगे बढ़ा रही है. दादी जी! आपके दिए सेवा और संस्कार के सबक सदैव हमारे साथ रहेंगे.'

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भी नई दिल्ली में शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. खड़गे ने एक पोस्ट में लिखा कि कई लोगों ने 'भारत की लौह महिला' से प्रेरणा ली, जो आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतिमूर्ति थीं. खड़गे की पोस्ट में लिखा गया, 'करोड़ों भारतीय 'भारत की लौह महिला' इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे, क्योंकि वह आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतिमूर्ति थीं. उन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया. उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.'

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर में हुआ था. इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में अपनी हत्या तक पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया.

वह नेहरू के बाद दूसरी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली महिला थीं और बैंकों के राष्ट्रीयकरण सहित कई महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक सुधारों के लिए जानी जाती हैं. इंदिरा गांधी को विश्व की सबसे बड़ी नेताओं में से एक माना जाता था. 31 अक्टूबर 1984 को अकबर रोड स्थित उनके आवास पर उनके ही सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती: सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने दिल्ली में शक्ति स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ब्राजील में तीन देशों की यात्रा पर हैं. यहां से उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.'

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी के साथ अपने बचपन की तस्वीरें साझा कीं और एक पोस्ट में लिखा कि कैसे उनकी दादी इंदिरा गांधी साहस और प्रेम की मिसाल थीं.

पोस्ट में लिखा गया, 'दादी साहस और प्रेम दोनों की मिसाल थीं. उनसे ही मैंने सीखा है कि असली ताकत निडर होकर राष्ट्रहित के मार्ग पर चलना है. उनकी यादें मेरी ताकत हैं, जो मुझे हमेशा रास्ता दिखाती हैं.'

प्रियंका गांधी ने लिखा,'मेरी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी जी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत हमेशा महाराष्ट्र के नंदुरबार से करती थीं. वे मानती थीं कि आदिवासी समाज की संस्कृति सबसे अच्छी और अनूठी है क्योंकि वह प्रकृति का सम्मान और संरक्षण करती है. जब वे प्रधानमंत्री बनीं तो आदिवासी समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कानून बनाकर उन्हें शक्ति देने का काम किया. उन्होंने अपनी नीतियों से आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों को सबसे ज्यादा मजबूत किया. आज कांग्रेस पार्टी जाति आधारित जनगणना और एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50फीसदी से बढ़ाने की मांग करके इंदिरा गांधी जी के विचारों को ही आगे बढ़ा रही है. दादी जी! आपके दिए सेवा और संस्कार के सबक सदैव हमारे साथ रहेंगे.'

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भी नई दिल्ली में शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. खड़गे ने एक पोस्ट में लिखा कि कई लोगों ने 'भारत की लौह महिला' से प्रेरणा ली, जो आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतिमूर्ति थीं. खड़गे की पोस्ट में लिखा गया, 'करोड़ों भारतीय 'भारत की लौह महिला' इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे, क्योंकि वह आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतिमूर्ति थीं. उन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया. उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.'

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर में हुआ था. इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में अपनी हत्या तक पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया.

वह नेहरू के बाद दूसरी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली महिला थीं और बैंकों के राष्ट्रीयकरण सहित कई महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक सुधारों के लिए जानी जाती हैं. इंदिरा गांधी को विश्व की सबसे बड़ी नेताओं में से एक माना जाता था. 31 अक्टूबर 1984 को अकबर रोड स्थित उनके आवास पर उनके ही सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती: सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.