ETV Bharat / state

दिल्ली: रोहिणी में महाशिवरात्रि पूजन में शामिल हुए विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता - MAHASHIVRATRI PUJA 2025

दिल्ली के रोहिणी में महाशिवरात्रि के पूजन पर शामिल हुए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, भगवान शिव की पूजा अर्चना कर लोगों को दी शुभकामनाएं

विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता
विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2025, 4:44 PM IST

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि पर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है. तमाम भक्तजन अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं. आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में राजधानी दिल्ली भी कहां पीछे रहने वाली है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. दूसरी ओर इस पर्व पर राजनीतिक रंग भी देखने को मिला. सुबह से ही दिल्ली में अलग-अलग मंदिरों में राजनीतिक जगत के लोग भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे.

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता रोहिणी सेक्टर 18 स्थित मंदिर पहुंचे. यहां वह मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि की पूजा में शामिल हुए. उन्होंने पूजा अर्चना कर सभी के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर CAG रिपोर्ट को लेकर भी बाते रखी. उन्होंने कहा कि अभी CAG की केवल एक रिपोर्ट ही पेश किया गया है, और भविष्य में अभी और भी कई रिपोर्ट पेश किया जाना है और निश्चित ही इसमें अभी और भी खुलासे होने बाकी है.

विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता (etv bharat)

बता दें कि ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना गया है, और इस दिन भक्तजन भगवान भोलेनाथ को चंदन का तिलक लगाकर, बेलपत्र, भांग, धतूरा, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र आदि चढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों का लगा तांता, रावण ने यहीं चढ़ाया था अपना 10वां सिर
  2. महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजा 'हर हर महादेव', CM रेखा गुप्ता सहित ये नेता भी पहुंचे मंदिर

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि पर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है. तमाम भक्तजन अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं. आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में राजधानी दिल्ली भी कहां पीछे रहने वाली है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. दूसरी ओर इस पर्व पर राजनीतिक रंग भी देखने को मिला. सुबह से ही दिल्ली में अलग-अलग मंदिरों में राजनीतिक जगत के लोग भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे.

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता रोहिणी सेक्टर 18 स्थित मंदिर पहुंचे. यहां वह मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि की पूजा में शामिल हुए. उन्होंने पूजा अर्चना कर सभी के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर CAG रिपोर्ट को लेकर भी बाते रखी. उन्होंने कहा कि अभी CAG की केवल एक रिपोर्ट ही पेश किया गया है, और भविष्य में अभी और भी कई रिपोर्ट पेश किया जाना है और निश्चित ही इसमें अभी और भी खुलासे होने बाकी है.

विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता (etv bharat)

बता दें कि ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना गया है, और इस दिन भक्तजन भगवान भोलेनाथ को चंदन का तिलक लगाकर, बेलपत्र, भांग, धतूरा, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र आदि चढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों का लगा तांता, रावण ने यहीं चढ़ाया था अपना 10वां सिर
  2. महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजा 'हर हर महादेव', CM रेखा गुप्ता सहित ये नेता भी पहुंचे मंदिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.