ETV Bharat / state

ताज महल और फतेहपुर सीकरी आज मुफ्त घूमने का मौका, नहीं पड़ेगा टिकट, ये है वजह - TAJ MAHAL NEWS

World Heritage Week: विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री मुफ्त.

agra-taj-mahal-and-fatehpur-sikri-opportunity-to-visit-free-latest world heritage week.
यूपी में ताजमहल और फतेहपुर सीकरी मुफ्त घूमने का आज मौका. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 9:09 AM IST

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल या अन्य स्मारक देखने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन मंगलवार सुबह से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) मुख्यालय ने ये आदेश बीते दिनों जारी किया था. इसके चलते हर साल की तरह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा. विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर यानी मंगलवार सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा स्मारक, एत्मादउद्दौला स्मारक समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. लेकिन, ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए पर्यटकों को 200 रुपये का टिकट लेना होगा.



कब से कब तक मनाया जा रहा सप्ताहः बता दें कि हर साल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है. जिसकी शुरूआत इस बार 19 नवंबर यानी मंगलवार से हो रही है. ऐसे में स्मारकों में भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर एएसआई, सीआईएसएफ और जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. अतिरिक्त कर्मचारियों का तैनात किया है. जिससे स्मारकों पर व्यवस्थाएं बेहतर रहें. पर्यटकों को भी कोई परेशानी ना हो.




ताजमहल के मुख्य मकबरे का 200 रुपये का टिकट: एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन मंगलवार सूर्योदय से आगरा के सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री है. ये व्यवस्था सूर्यास्त तक रहेगी. इसलिए, ताजमहल दीदार करने आ रहे भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1100 रुपये का एंट्री टिकट नहीं खरीदना है. मगर, पर्यटक यदि ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाएंगे तो उन्हें 200 रुपये का टिकट लेना होगा. दिसंबर 2018 से ताजमहल के मुख्य गुंबद पर भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेट टिकट की व्यवस्था लागू की थी. जिसके चलते मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रें देखने के लिए पर्यटकों को 200 रुपये का अलग से टिकट लेना होता है.



सोरों जी के सीताराम मंदिर से विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत: अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह में आज से तमाम कार्यक्रम शुरू होंगे. पहली बार सोरोंजी के सीताराम मंदिर से विश्व धरोहर सप्ताह के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. यहां पर गुप्त काल से लेकर अब तक देशभर के विभिन्न स्मारकों, भवनों और इमारतों में रामायण से जुड़े प्रसंगों के अंकन की फोटो प्रदर्शनी लगेगी. इसके साथ सोरों जी के सीताराम मंदिर पर पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार किए गए जनसुविधा केंद्र का लोकार्पण भी आज होना है. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर के समापन पर 25 नवंबर को अतरंजी खेड़ा में कार्यक्रम होगा. जिसमें रामायण से जुड़ी प्रदर्शनी लगेगी. ये पहला मौका है. जब विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत किसी विश्व धरोहर की जगह संरक्षित स्मारक से हो रही है. विश्व धरोहर सप्ताह के अन्य दिनों में स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम सप्ताह में होंगे.

ये भी पढ़ेंः कटेहरी उपचुनाव; अब तक सिर्फ एक बार राम लहर में जीत पाई भाजपा, ब्राह्मण-कुर्मी बाहुल्य सीट पर अति पिछड़ा कार्ड कितना असरदार?

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल या अन्य स्मारक देखने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन मंगलवार सुबह से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) मुख्यालय ने ये आदेश बीते दिनों जारी किया था. इसके चलते हर साल की तरह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा. विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर यानी मंगलवार सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा स्मारक, एत्मादउद्दौला स्मारक समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. लेकिन, ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए पर्यटकों को 200 रुपये का टिकट लेना होगा.



कब से कब तक मनाया जा रहा सप्ताहः बता दें कि हर साल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है. जिसकी शुरूआत इस बार 19 नवंबर यानी मंगलवार से हो रही है. ऐसे में स्मारकों में भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर एएसआई, सीआईएसएफ और जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. अतिरिक्त कर्मचारियों का तैनात किया है. जिससे स्मारकों पर व्यवस्थाएं बेहतर रहें. पर्यटकों को भी कोई परेशानी ना हो.




ताजमहल के मुख्य मकबरे का 200 रुपये का टिकट: एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन मंगलवार सूर्योदय से आगरा के सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री है. ये व्यवस्था सूर्यास्त तक रहेगी. इसलिए, ताजमहल दीदार करने आ रहे भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1100 रुपये का एंट्री टिकट नहीं खरीदना है. मगर, पर्यटक यदि ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाएंगे तो उन्हें 200 रुपये का टिकट लेना होगा. दिसंबर 2018 से ताजमहल के मुख्य गुंबद पर भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेट टिकट की व्यवस्था लागू की थी. जिसके चलते मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रें देखने के लिए पर्यटकों को 200 रुपये का अलग से टिकट लेना होता है.



सोरों जी के सीताराम मंदिर से विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत: अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह में आज से तमाम कार्यक्रम शुरू होंगे. पहली बार सोरोंजी के सीताराम मंदिर से विश्व धरोहर सप्ताह के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. यहां पर गुप्त काल से लेकर अब तक देशभर के विभिन्न स्मारकों, भवनों और इमारतों में रामायण से जुड़े प्रसंगों के अंकन की फोटो प्रदर्शनी लगेगी. इसके साथ सोरों जी के सीताराम मंदिर पर पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार किए गए जनसुविधा केंद्र का लोकार्पण भी आज होना है. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर के समापन पर 25 नवंबर को अतरंजी खेड़ा में कार्यक्रम होगा. जिसमें रामायण से जुड़ी प्रदर्शनी लगेगी. ये पहला मौका है. जब विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत किसी विश्व धरोहर की जगह संरक्षित स्मारक से हो रही है. विश्व धरोहर सप्ताह के अन्य दिनों में स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम सप्ताह में होंगे.

ये भी पढ़ेंः कटेहरी उपचुनाव; अब तक सिर्फ एक बार राम लहर में जीत पाई भाजपा, ब्राह्मण-कुर्मी बाहुल्य सीट पर अति पिछड़ा कार्ड कितना असरदार?

ये भी पढ़ेंः यूपी के 67 लाख लोगों ने आज तक जमा नहीं किया बिजली बिल; 5000 करोड़ से ज्यादा का है बकाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.