पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा. लेकिन, इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया पहले टेस्ट में अपने कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेल रही है. शुभमन गिल के चोटिल होने से स्थिति और खराब हो गई है. भारत को अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप में फेरबदल करना होगा और 22 नवंबर से शुरू होने वाले सीरीज के पहले मैच के लिए सही प्लेइंग-11 सुनिश्चित करना होगा.
जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम की कमान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा की पहले टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है. रोहित की वाइफ रितिका सजदेह ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया और कप्तान ने अपने परिवार के साथ रहने के लिए भारत में ही रहने का फैसला किया है. रोहित की गैर-मौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच में टीम की अगुआई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Captain- Jasprit Bumrah
— Rishabhians Planet (@Rishabhians17) November 18, 2024
VC - Rishabh Pant
❤️🇮🇳 pic.twitter.com/URY156XDZt
कौन होगा रोहित और गिल का रिपलेसमेंट
भारत अब दुविधा में है क्योंकि रोहित की गौरमौजूदगी में उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करना होगा. शुभमन गिल की उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है, जिससे भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में एक बड़ा अंतर पैदा हो गया है.
पर्थ में पहले टेस्ट में केवल 4 दिन शेष हैं और टीम इंडिया परेशानी में है कि सीरीज के पहले मैच के लिए बल्लेबाजी ऑर्डर कैसा रखें. आइए, भारत के टॉप-5 बैटिंग ऑर्डर के साथ भारत की संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर डालते हैं. यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय है, यहां 4 बल्लेबाज हैं जो शीर्ष 5 स्थानों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल रहेंगे ओपनिंग
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को शीर्ष क्रम में भारतीय कप्तान के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग की थी. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में कम स्कोर के बावजूद राहुल को टीम मैनेजमेंट का समर्थन मिला है. पारी की शुरुआत करने के अपने अनुभव को देखते हुए, रोहित के उपलब्ध न होने पर राहुल ओपनिंग स्पॉट के लिए सबसे आगे दिख रहे हैं. राहुल ने भारत से बाहर ओपनर के तौर पर 32 की औसत से रन बनाए हैं और 6 शतक लगाए हैं.
After being hit on his elbow on Day 1 of the match simulation, KL Rahul has recovered and is raring to go 👌👌#TeamIndia | #AUSvIND | @klrahul pic.twitter.com/FhVDSNk8tv
— BCCI (@BCCI) November 17, 2024
मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा माथापच्ची
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी माथापच्ची मिडिल ऑर्डर का संयोजन तय करना होगी. शुभमन गिल की गौरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर कौन आयेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. विराट कोहली को अपना नियमित चौथे नंबर की जगह तीसरे नंबर पर आना पड़ सकता है.
तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में सिर्फ 93 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बहु-प्रतिक्षित सीरीज से पहले बेहतरीन फॉर्म में नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है और आगामी सीरीज में भारत की जीत के लिए उनका रन बनाने बेहद जरूरत है. गिल के चोटिल होने के कारण कोहली पर नंबर तीन पर यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी का काफी अनुभव है.
Virat Kohli in the practice session at WACA, Perth 🐐🔥 pic.twitter.com/XxZyf5M9Dy
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) November 14, 2024
चौथे नंबर पर ऋषभ पंत
क्रिकेट के सभी दिग्गजों और जानकारों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भूमिका काफी ज्यादा अहम होने वाली है. मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए पर्थ टेस्ट में पंत को चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है. पंत को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा खासा अनुभव हैं, पिछली बार गाबा में पंत द्वारा खेली गई मैच जिताऊ पारी आज भी सभी क्रिकेट फैंस के जेहन के बसी है.
No other WK of this decade comes close to peak Rishabh Pant in Australia. Absolute monster!!!👹 pic.twitter.com/HF82wrpDTK
— Zayn (@pant_peak) November 17, 2024
5वें नंबर पर ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बल्लेबाज के तौर पर अपनी योग्यता साबित की और दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के शीर्ष स्कोरर रहे. जुरेल ने 80 और 68 रन बनाए और दोनों पारियों में अपनी टीम के लिए अकेले योद्धा रहे. अपने शानदार प्रदर्शन से 23 वर्षीय खिलाड़ी ने प्लेइंग-11 में अपने चयन के लिए दावा पेश किया है और पर्थ टेस्ट के लिए उन्हें नंबर 5 पर उतारा जा सकता है.
Enjoyable first time batting on Aussie soil. Looking forward to learning and contributing more! 🇮🇳 pic.twitter.com/zl5vV6cU7x
— Dhruv Jurel (@dhruvjurel21) November 9, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.