नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 मतदान से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पार्टी पदाधिकारीयों और चुनाव में लगे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इस संवाद को मेरा बूथ सबसे मजबूत नाम दिया गया है. मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर एक बजे से होगा. इस दौरान दिल्ली भाजपा के प्रत्येक विधानसभा सीट के चुनाव में लगे पदाधिकारी और कार्यकर्ता ऑनलाइन जुड़ेंगे.
पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र: पीएम मोदी कार्यकताओं के साथ संवाद करने के साथ ही जीत का मंत्र भी देंगे. इस दौरान दिल्ली की सभी 68 विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी और दो सीटों पर सहयोगी पार्टियों जेडीयू व लोजपा के प्रत्याशी भी इस संवाद कार्यक्रम में जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रश्न पूछने का भी विकल्प रखा गया है.
पीएम मोदी से संवाद का अवसर: दिल्ली भाजपा के नेता एवं नमो एप्प के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 22 जनवरी को दोपहर एक बजे दिल्ली के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से वीडियो संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली के सभी 256 मंडलों के लगभग सभी 13033 बूथों के कार्यकर्ता विडियो काल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुनेंगे और उनको संवाद का अवसर भी मिलेगा.
मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद: कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह प्रभारी अल्का गुर्जर एवं अतुल गर्ग, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के आलावा सभी सांसद, विधायक, पार्षद, प्रदेश, जिला एवं मंडल संगठन पदाधिकारी, बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख आदि तय स्थानों से प्रधानमंत्री के साथ संवाद में जुड़ेंगे. एनडीए के सभी 70 विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की टीम के सदस्य भी मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद से जुड़ेंगे.
दिल्ली के सातों भाजपा सांसद संवाद से जुड़ेंगे: भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली कैंट विधानसभा के मेहरम नगर के बूथ पर, दिल्ली के प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयांत जय पांडा आरके पुरम विधानसभा के वसंत विहार स्थित शास्त्री मार्केट बूथ पर, दिल्ली भाजपा के सह चुनाव प्रभारी अतुल गर्ग, नई दिल्ली विधानसभा के अशोक रोड स्थित बूथ पर और सह प्रभारी अलका गुर्जर कस्तूरबा नगर विधानसभा के कोटा मार्किट के बूथ नंबर 53 पर इस संवाद कार्यक्रम में जुड़ेंगे. इसके अलावा भाजपा के सभी सातों सांसद अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों की विधानसभाओं में जुड़ेंगे.