उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 साल का बच्चा बना कमिश्नर, बेटे को IAS के रूप में देखकर नम हुईं माता-पिता की आंखें - PRAYGRAJ NEWS - PRAYGRAJ NEWS

प्रयागराज के एक 10 वर्षीय बच्चे को कमिश्नर ने अपनी जिम्मेदारी सौंप दी. कमिश्नर की कुर्सी पर देखकर माता-पिता की आंखें नम हो गईं. उन्होंने कहा कि सपना पूरा हो गया.

सचिन प्रजापति बना प्रयागराज कमिश्नर.
सचिन प्रजापति बना प्रयागराज कमिश्नर. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 8:49 PM IST

10 साल का बच्चा बना एक दिन के लिए कमिश्नर. (Video Credit; Etv Bharat)

प्रयागराजः वैसे तो शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तमाम जगहों पर पुलिस कमिश्नर और कमिश्नर की कुर्सी पर बच्चों को प्रोत्साहन के लिए बैठाया जाता है. लेकिन आज प्रयागराज में एक हृदय विदारक मामला सामने आया है. जब पुलिस कमिश्नर और एक सामाजिक संगठन के विशेष पहल पर 10 वर्षीय बच्चों को एक दिन के लिए सम्मान के तौर पर शहर का कमिश्नर बनाया गया.

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे सचिन प्रजापति को आईएस की ड्रेस में बकायदे कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाया गया, जिसको देखकर माता पिता की आंखे नम हो गई. माता-पिता का सपना था कि उनका बच्चा एक दिन एक आईएस अधिकारी बने. एक दिन के लिए कमिश्नर बने सचिन ने कहा कि अभी उसने हार नहीं मानी है.

बता दें कि बारा तहसील धरा गांव का रहने सचिन प्रजापति हैपास के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करता था. पढ़ने में काफी तेज था. जबकि पिता रामधनी और माता सखी खेती मजदूरी करते है. 5 जुलाई 2023 सचिन की तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी उपचार करा कर घर चले गए. लेकिन फिर तबीयत बिगड़ने पर शहर के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में दाखिल कराया. जहां डॉक्टर ने जब जांच की तो पता चला कि रेबड़ो मायो सारकोना नामक बीमारी है, जो एक गंभीर बीमारी है ये कैंसर का रूप ले चुकी है. तब से बच्चे का इलाज चल रहा है. गरीबी के कारण तो कुछ दिन इलाज नहीं करा पाए. लेकिन कुछ सामाजिक संगठनों ने सहयोग की तो इलाज हो रहा है. सोशल मीडिया के माध्य्म से भी लोगो का सहयोग मिल रहा है. माता पिता का कहना है कि बच्चे की इच्छा थी कि आईएस अधिकारी बने तो सामाजिक संगठनों के माध्यम से आज सपना पूरा हो गया.

इसे भी पढ़ें-जब 9 साल का बच्चा बना एडीजी; जिप्सी में बैठकर लिया शहर का जायजा, पुलिसकर्मियों ने दी सलामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details