नई दिल्ली :वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच शनिवार को मुकाबला खेला गया. क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों के बीच खेले जा रही इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान ने भारत को 68 रन से हरा दिया. हाई स्कोरिंग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 243 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान ने की कमाल की बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कामरान अकमल,शरजील खान और शोएब मकसूद अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट खोकर 243 रन बनाए. इस मैच में शाहिद अफरीदी ने 0 और शोएब मलिक ने 25 रन बनाए. भारत की तरफ से 7 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की लेकिन फिर भी पाकिस्तान के हाईस्कोर को रोक नहीं बना पाए. भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह, अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने एक-एक विकेट लिया.
इरफान पठान की हुई पिटाई
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पूरे मैच में एक ओवर डाला और उसी ओवर में जमकर पिटाई हो गई. पठान ने 1 ओवर में 25 रन दिए. पठान पारी का 10वां ओवर लेकर आए. जिसके शरजील इमाम और कामरान अकमल दोनों ने मिलकर 2 छक्के और 3 चौके लगाए जिसमें एक रन सिंगल लिया.