ETV Bharat / sports

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत को लगा बड़ा झटका, 9 साल में पहली बार इस स्थान पर फिसला - ICC TEST TEAM RANKINGS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद भारत को लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है.

India ICC Test Rankings
भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 7, 2025, 10:02 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से शानदार जीत के बाद आईसीसी ने टेस्ट टीम रैंकिंग का ऐलान किया है. इस लेटेस्ट रैंकिंग में जहां दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है. वहीं, भारत को इससे एक बड़ा झटका लगा है. भारत 2016 के बाद से 9 सालों में पहली टेस्ट रैंकिंग में टॉप-2 से बाहर होकर तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

भारत टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसला
हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी. इन दोनों हार से भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान हो गया है. 112 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीका भारत को पीछे करते हुए अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

भारत 109 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट टीम रैंकिंग में 2016 के बाद पहली बार तीसरे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर बरकरार है. वहीं, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रमश: चौथे और 5वें स्थान पर काबिज हैं.

WTC रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका का जलवा
पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में शानदार जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में भी कमाल किया है. 69.44 प्रतिशत अंको के साथ दक्षिण अफ्रीका ने WTC 2023-25 चक्र में शीर्ष स्थान पर समाप्त किया है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के परिणाम से उनकी शीर्ष स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया 63.73 प्रतिशत अंको के साथ WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, भारत को 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ेगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलने के बाद भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएगा.

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा WTC फाइनल
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. इन दोनों टीमों के बीच अब खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल 11 से 15 जून के बीच ऐतिहासिक द लॉर्ड्स, इंग्लैंड में खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से शानदार जीत के बाद आईसीसी ने टेस्ट टीम रैंकिंग का ऐलान किया है. इस लेटेस्ट रैंकिंग में जहां दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है. वहीं, भारत को इससे एक बड़ा झटका लगा है. भारत 2016 के बाद से 9 सालों में पहली टेस्ट रैंकिंग में टॉप-2 से बाहर होकर तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

भारत टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसला
हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी. इन दोनों हार से भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान हो गया है. 112 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीका भारत को पीछे करते हुए अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

भारत 109 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट टीम रैंकिंग में 2016 के बाद पहली बार तीसरे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर बरकरार है. वहीं, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रमश: चौथे और 5वें स्थान पर काबिज हैं.

WTC रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका का जलवा
पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में शानदार जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में भी कमाल किया है. 69.44 प्रतिशत अंको के साथ दक्षिण अफ्रीका ने WTC 2023-25 चक्र में शीर्ष स्थान पर समाप्त किया है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के परिणाम से उनकी शीर्ष स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया 63.73 प्रतिशत अंको के साथ WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, भारत को 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ेगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलने के बाद भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएगा.

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा WTC फाइनल
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. इन दोनों टीमों के बीच अब खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल 11 से 15 जून के बीच ऐतिहासिक द लॉर्ड्स, इंग्लैंड में खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.