मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 76,269.86 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 23,104.00 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि नेस्ले, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, ब्रिटानिया के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 566 अंकों की उछाल के साथ 76,452.93 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,155.35 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा, सन फार्मा के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए. रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई.