दांबुला (श्रीलंका) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और नेपाल के बीच यहां रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार के खेले गए ग्रुप मुकाबले में भारत ने नेपाल को 82 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है और उसने अपने तीनों मैचों में जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान, यूएई के बाद आज नेपाल को मात दी है.
नेपाल को हराकर भारत सेमीफाइनल में
नेपाल के खिलाफ मैच में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया. ऐसे में टीम की कमान आज स्मृति मंधाना के हाथों में थी. मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (81) और दयालन हेमलता (47) की पहले विकेट के लिए की गई 122 रन की साझेदारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर बनाया.
भारत द्वारा दिए गए 179 रन के विशाल लक्ष्य का पीछे करते हुए नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 96 रन बना पाई और 82 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई. नेपाल की ओर से ओपनर बैटर सीता राणा मगर (18) टॉप स्कोरर रहीं. वहीं, भारत की ओर से स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. अरुंधति रेड्डी और राधा यादव को भी 2-2 सफलता हाथ लगी.