उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर कर्नाटक, मणिपुर ने भी दिखाय दम, 13वें नबंर पर उत्तराखंड - 38TH NATIONAL GAMES

नेशनल गेम्स में कर्नाटक को मिले 6 गोल्ड, उत्तराखंड भी दिखा रहा दम, वुशु में अचोम तपश ने दिलाया 'सोना'

38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 30, 2025, 7:47 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 10:03 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में जोरों शोरों से नेशनल गेम्स चल रहे हैं. आज नेशनल गेम्स का तीसरा दिन रहा. तीसरे दिन अलग अलग गेम्स में खिलाड़ियों ने दमखदम दिखाया. मेडल टैली की अगर बात करें तो कर्नाटक 7 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रान्ज मेडल के साथ पहले नंबर पर हैं. मणिपुर 6 गोल्ड, 5 सिल्वर के साथ 11 मेडल लेकर दूसरे नंबर पर है. वहीं, महाराष्ट्र 4 गोल्ड, 11 सिल्वर, 8 ब्रान्ज लेकर तीसरे नंबर पर है. वहीं, मेजबान राज्य उत्तराखंड की बात करें तो यह 13 वें नंबर पर है. उत्तराखंड ने अभी तक एक गोल्ड, 2 ब्रान्ज मेडल जीते हैं.

38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशू प्रतियोगिता से उत्तराखंड का स्वर्ण पदक का खाता खुल गया है. गुरुवार को शूटिंग के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में हरियाणा के अनीष भानवाला और 10 मीटर एयर राइफल में महिला वर्ग में तमिनाडु की राजू नर्मदा निथिन ने गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग में केरल ने एक, छत्तीसगढ़ ने दो और सर्विसेज ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम किये, ओवर ऑल अंकतालिका में कर्नाटक पहले, मणिपुर दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है.

38वें नेशनल गेम्स मेडल टैली (ETV BHARAT)

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में रग्बी, बास्केटबॉल, वुशु, स्क्वैश, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग की प्रतियोगिताएं चल रही हैं. उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने वुशु में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्रदेश के लिए तपस ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, विषम कश्यप ने वुशु ताऊलू, नीरज जोशी ने वुशु सांडा, लविश कुमार ने वुशु सांडा, शुभम चौधरी ने वुशु सांडा ने कांस्य पदक जीता. इनमें से नीरज जोशी, लविश कुमार, शुभम शुक्रवार को रजत पदक के लिए फाइट करेंगे. वुशु में ज्योति वर्मा बुधवार को ही कांस्य पदक जीत चुकी थी. दूसरे खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी संघर्ष के बाद भी पदक नहीं जीत पाए.

उधर, वेटलिफ्टिंग में केरल की सुफाना ने 45 किलो भारवर्ग महिला, छत्तीसगढ़ के विजय कुमार 55 किलो पुरुष और ग्यानेश्वरी यादव ने 49 किलो महिला, सर्विसेज की ऋषिकांता सिंह ने 61 किलो पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. शाम छह बजे समाचार लिखे जाने तक विभिन्न प्रतियोगिताओं के मुकाबले चल रहे थे. वहीं, रग्बी, बास्केटबॉल और स्क्वैश के लीग मुकाबले चल रहे हैं.

पढ़ें-

Last Updated : Jan 30, 2025, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details