ETV Bharat / sports

एक्सट्रीम सलालम-बीच वॉली बॉल के मैच देखने टिहरी पहुंचीं खेल मंत्री रेखा आर्या, विनर्स को पहनाए मेडल - 38TH NATIONAL GAMES

टिहरी के फूलचट्टी में एक्सट्रीम सलालम और बीच वॉलीबॉल के मैच खेले गए. यहां खेल मंत्री ने पहुंकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

38TH NATIONAL GAMES
खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को मेडल से नवाजा (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 7, 2025, 7:04 AM IST

टिहरी: गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या पौड़ी जनपद के फूल चट्टी में आयोजित हो रही एक्सट्रीम सलालम प्रतियोगिताओं के फाइनल और सेमीफाइनल मैच मे खेल रहे उत्तराखंड के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचीं. खेल मंत्री ने एक्सट्रीम सलालम और बीच वॉलीबॉल के विजेताओं को मेडल भी वितरित किए.

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मां गंगा की कल-कल करती लहरों के बीच तेज प्रवाह की चुनौतियों से जूझते खिलाड़ियों के कौशल को देखना बहुत रोमांचक अनुभव रहा. खेल मंत्री रेखा आर्या ने एक्सट्रीम सलालम की के-1 मैन्स फाइनल इवेंट में जनपद टिहरी निवासी अमित थापा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी.

38TH NATIONAL GAMES
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया (SOURCE: ETV BHARAT)

इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने टिहरी जनपद के शिवपुरी में आयोजित हो रहे बीच वालीबॉल इवेंट के पदक विजेताओं को मेडल प्रदान किए. उन्होंने खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल और जीत के लिए बधाई दी.

38TH NATIONAL GAMES
विजेताओं के साथ खेल मंत्री रेखा आर्या (SOURCE: ETV BHARAT)

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड ने इन खेलों के आयोजन में अतिथि देवो भवः के भाव को सही अर्थों में चरितार्थ करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि एक खेल मंत्री के तौर पर मुझे खुशी है कि हमारे मेहमान देवभूमि से खुशनुमा यादें लेकर लौट रहे हैं.

38TH NATIONAL GAMES
टिहरी में हो रही है एक्सट्रीम सलालम की प्रतियोगिताएं (SOURCE: ETV BHARAT)

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह, डीओसी बिल्किस मीर, कुलदीप सिंह और ग्रीस से यहां कोचिंग देने के लिए आए क्रिस्टो आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में 30 गोल्ड के साथ नंबर वन पर काबिज कर्नाटक, दो पायदान नीचे खिसका उत्तराखंड

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स महिला फुटबॉल में चैंपियन बनी हरियाणा की टीम, ओडिशा को फाइनल में हराकर जीता गोल्ड

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड को लॉन बॉल्स में मिले गोल्ड को असम ने दी चुनौती, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स में ट्रैक साइकिलिंग का आखिरी दिन, इन राज्यों ने झटके गोल्ड, खिलाड़ियों को मिला मेडल

टिहरी: गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या पौड़ी जनपद के फूल चट्टी में आयोजित हो रही एक्सट्रीम सलालम प्रतियोगिताओं के फाइनल और सेमीफाइनल मैच मे खेल रहे उत्तराखंड के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचीं. खेल मंत्री ने एक्सट्रीम सलालम और बीच वॉलीबॉल के विजेताओं को मेडल भी वितरित किए.

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मां गंगा की कल-कल करती लहरों के बीच तेज प्रवाह की चुनौतियों से जूझते खिलाड़ियों के कौशल को देखना बहुत रोमांचक अनुभव रहा. खेल मंत्री रेखा आर्या ने एक्सट्रीम सलालम की के-1 मैन्स फाइनल इवेंट में जनपद टिहरी निवासी अमित थापा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी.

38TH NATIONAL GAMES
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया (SOURCE: ETV BHARAT)

इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने टिहरी जनपद के शिवपुरी में आयोजित हो रहे बीच वालीबॉल इवेंट के पदक विजेताओं को मेडल प्रदान किए. उन्होंने खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल और जीत के लिए बधाई दी.

38TH NATIONAL GAMES
विजेताओं के साथ खेल मंत्री रेखा आर्या (SOURCE: ETV BHARAT)

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड ने इन खेलों के आयोजन में अतिथि देवो भवः के भाव को सही अर्थों में चरितार्थ करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि एक खेल मंत्री के तौर पर मुझे खुशी है कि हमारे मेहमान देवभूमि से खुशनुमा यादें लेकर लौट रहे हैं.

38TH NATIONAL GAMES
टिहरी में हो रही है एक्सट्रीम सलालम की प्रतियोगिताएं (SOURCE: ETV BHARAT)

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह, डीओसी बिल्किस मीर, कुलदीप सिंह और ग्रीस से यहां कोचिंग देने के लिए आए क्रिस्टो आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में 30 गोल्ड के साथ नंबर वन पर काबिज कर्नाटक, दो पायदान नीचे खिसका उत्तराखंड

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स महिला फुटबॉल में चैंपियन बनी हरियाणा की टीम, ओडिशा को फाइनल में हराकर जीता गोल्ड

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड को लॉन बॉल्स में मिले गोल्ड को असम ने दी चुनौती, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स में ट्रैक साइकिलिंग का आखिरी दिन, इन राज्यों ने झटके गोल्ड, खिलाड़ियों को मिला मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.