दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुमित नागल पहले राउंड में हारकर यूएस ओपन से बाहर - US Open 2024 - US OPEN 2024

US Open 2024 : पुरुष एकल वर्ग में भारत के सर्वोच्च रैंक वाले टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पहले दौर में ही नीदरलैंड के टैलोन ग्रिक्सपूर से सीधे सेटों में हारकर मौजूदा यूएस ओपन से बाहर हो गए है. पढे़ं पूरी खबर.

Sumit Nagal
सुमित नागल (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 27, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पहले दौर में नीदरलैंड के टैलोन ग्रिक्सपूर से हारकर मौजूदा यूएस ओपन से बाहर हो गए. वर्तमान में एटीपी रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज नागल को अपने से कहीं बेहतर 40वीं रैंक वाले खिलाड़ी से सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 से हार का सामना करना पड़ा.

सुमित नागल यूएस ओपन से बाहर
शुरुआती सेट से ही डच खिलाड़ी ने मुकाबले पर पूरी तरह अपना दबदबा बनाया और कई बार नागल की सर्विस तोड़कर 6-1 से एकतरफा जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे सेट में नागल ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन यह ग्रीक्सपूर को हराने के लिए नाकाफी था, और डच खिलाड़ी ने इस सेट को 6-3 से अपने नाम किया.

नागल ने तीसरे सेट में अपना स्तर बढ़ाया और 7 प्वाइंट्स के टाई-ब्रेकर में दो सेट पॉइंट हासिल किए, जिससे वह जीत गए और मुकाबले में बने रहे. हालांकि, डच खिलाड़ी ने अंतर कम करने के लिए एक बेहतरीन ऐस लगाया और फिर शानदार तरीके से सेट अपने नाम किया.

नागल का खराब प्रदर्शन जारी
27 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी के लिए अब तक का सीजन बहुत खराब रहा है. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए और फ्रेंच ओपन और विंबलडन से पहले दौर से ही बाहर हो गए. पेरिस ओलंपिक में भी नागल ने निराशा किया और यहां भी वह पहले दौर से ही बाहर हो गए.

अब इन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
बता दें कि, यूएस ओपन 2024 में भारत की उम्मीदें अभी भी जीवित हैं क्योंकि रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी को अपने-अपने साथियों के साथ अभी मेंस डबल इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करनी है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 27, 2024, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details