नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के करीब 16 महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ब्लू जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. पंत आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इस महाटूर्नामेंट से पहले पंत ने न्यूयॉर्क में प्रैक्सिट शुरू कर दी है. ऋषभ 5 जून को नासाउ काउंटी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा उनका एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में पंत ने खुलकर बात की है.
टीम इंडिया में वापसी पर पंत ने बोली दिल छू लेने वाली बात, कहा- 'भारत की जर्सी पहनना'.... - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Rishabh Pant ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले एक बड़ी बात कही है. उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर..
Published : May 30, 2024, 4:19 PM IST
पंत ने बोली दिल छूल ने वाली बात
ऋषभ पंत ने कहा, 'भारतीय जर्सी पहनकर मैदान पर वापस आना एक अलग ही एहसास है. यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे बहुत याद आती थी. उम्मीद है कि मैं इसे भुना पाऊंगा और यहां से बेहतर प्रदर्शन करूंगा. टीम को देखना और उनसे फिर से मिलना, समय बिताना, उनके साथ मौज-मस्ती करना, उनसे बातचीत करना, मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा. हम कुछ खास देशों में खेलने के आदी हैं, लेकिन यहां एक अलग तरह का खेल खेलना है. अब खेल के लिए एक अलग चैनल खोल दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि क्रिकेट दुनिया भर में बढ़ रहा है और यहां एक्सपोजर मिलना क्रिकेट के साथ-साथ यूएसए क्रिकेट के लिए भी अच्छा होगा'.
पंत का टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन
पंत ने 23 मार्च को पंत ने 14 महीने बाद आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 446 रन बनाए. अब पंत ने 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की जर्सी में नजर आने वाले हैं. पंत ने भारत के लिए 66 टी20 मैचों की 56 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से 987 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर 27 कैच, 2 रन आउट और 9 स्टंपिंग की है.