नई दिल्ली : हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हिंदी भाषा को लेकर अपनी टिप्पणी से सुर्खियां बटोरीं हैं. एक निजी कॉलेज कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए अश्विन ने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है.
अश्विन के बयान पर मचा बवाल
स्पिनर ने छात्रों से यह पूछने के बाद यह टिप्पणी की कि अगर किसी को अंग्रेजी या तमिल में दक्षता नहीं है तो क्या वे हिंदी में सवाल पूछने में रुचि रखते हैं. अश्विन के सवाल के बाद भीड़ चुप हो गई. भाषा वरीयता के आधार पर छात्रों की प्रतिक्रिया को देखने के बाद, अश्विन ने भारत में भाषा के मुद्दे को संबोधित किया.
हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है: अश्विन
अश्विन ने कहा, 'मुझे लगा कि मुझे यह कहना चाहिए: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, यह एक आधिकारिक भाषा है'. भारतीय ऑफ स्पिनर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. कुछ लोग अश्विन इस टिप्पणी को लेकर उनके समर्थन में हैं. वहीं, कुछ लोग इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
Hindi is not National Language: Ravichandran Ashwin 🔥pic.twitter.com/Otv9xpryhg
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) January 9, 2025
कभी कप्तानी की कोशिश नहीं की
अश्विन ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी कप्तानी की कोशिश नहीं की, जबकि कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि वे यह भूमिका निभाएंगे. अश्विन ने बताया, 'जब कोई कहता है कि मैं यह नहीं कर सकता, तो मैं इसे पूरा करने के लिए जाग जाता हूं, लेकिन अगर वे कहते हैं कि मैं कर सकता हूं, तो मेरी रुचि खत्म हो जाती है'.
अश्विन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
बता दें कि, अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लेकर राष्ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद, 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने घरेलू मैदान पर भारत की टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई.
इसके अलावा, वह 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उन्होंने भारतीय टीम के लिए पावरप्ले में महत्वपूर्ण स्पेल डाले. सीमित ओवरों के क्रिकेट में, अश्विन के नाम 116 मैचों में 156 वनडे विकेट दर्ज हैं, जबकि 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 72 विकेट लिए हैं.
इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच संन्यास ले लिया और इससे यह भी सवाल उठा कि टीम में सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं.