पहली बार टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, जानें राशिद की कप्तानी में कैसा रहा सफर ? - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
AFG vs Ban : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने प्रवेश कर लिया है. यह पहली बार है जब अफगानिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है. अफगानिस्तान का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. पढ़ें पूरी खबर...
अफगानिस्तान के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए (IANS PHOTO)
नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप के 2024 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान ने इसके लिए पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया उसके बाद उसने बांग्लादेश को हराकर रिकॉर्ड कायम करते हुए इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
ग्रुप स्टेज मेंकैसा रहा अफगानिस्तान का सफर अफगानिस्तान ने ग्रुज स्टेज में इस टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा के खिलाफ जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी, जहां उसने युगांडा को 125 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए और युगांडा ने 16 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
अफगानिस्तान ग्रुप सी में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ खेलकर यहां पहुंची है. दूसरे ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 रन से हराया था. जहां, उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए और उसके बाद कीवी टीम को 75 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था.
उसके बाद तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया. हालांकि, चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान वेस्टइंडीज से बहुत बुरी तरह हार गई थी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए जिसके जवाब में अफगानिस्तान 114 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी.
चार मुकाबलों में से तीन मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर गई और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीम का सफर यहीं खत्म हो गया.
सुपर-8 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन अफगानिस्तान का सुपर-8 का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ हुआ. जहां, अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने घुटने टेक दिए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रन पर ढे़र हो गई. उसके बाद अफगानिस्तान ने दूसरे सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए इतिहास रच दिया था. जहां, उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए मैच 21 रन से जीत लिया.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए बांग्लादेश को हराना था, जो उसने कर दिखाया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 115 रन बनाए जो कि काफी कम स्कोर था. लेकिन, अफगानिस्तान की गेंदबाजी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बारिश से बाधित मैच में 105 रन के स्कोर पर रोक दिया.
सेमीफाइनल में अफ्रीका से होगा मुकाबला अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला अफ्रीका के साथ होगा. आईसीसी के नियम के अनुसार, ग्रुप 1 में टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप 2 के दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल खेलेगी. वहीं, ग्रुप 2 की टॉपर टीम ग्रुप 1 की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी. भारत के 6 अंक होने के बाद अफगानिस्तान 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंची है जहां, वह सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भिड़ेगी.