नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ गया. इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. गावस्कर ने मैच के बाद कहा कि, दूसरा टेस्ट तीन दिन में खत्म हो गया, इसलिए भारत को अगले मैच की प्रैक्टिस के लिए दो दिन और मिल गए. उन्होंने खिलाड़ियों से होटल के कमरों में बैठने के बजाय नेट्स पर जाकर अधिक अभ्यास करने को कहा है.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, 'भूल जाओ कि यह पांच मैचों की सीरीज है. इसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के रूप में सोचो. चूंकि यह टेस्ट तीन दिन में पूरा हो गया, इसलिए अभ्यास में दो दिन और लग गये हैं. यह एक तरह का फायदा है. होटल के कमरों में कोई भी खाली न बैठे. कहीं बाहर न जाएं. सभी खिलाड़ियों को याद रखना चाहिए कि हम यहां क्रिकेट खेलने आये हैं. पूरे दिन अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है. सुबह या दोपहर में एक सत्र निर्धारित करें. लेकिन समय बर्बाद मत करो. दोबारा फॉर्म लाने की जरूरत है'.