पटना:राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के बिहार और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबल खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन खेल की समाप्ति तक बिहार ने आठ विकेट पर 331 रन बना लिए हैं. बिहार को अभी भी फॉलोऑन से बचने के लिए 135 रन की आवश्यकता है. इससे पहले मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 130.2 ओवर में 616 रन बनाये हैं.
बिपिन और आयुश ने संभाला बिहार:बिहार ने तीसरे दिन का खेल चार विकेट पर 131 रन से आगे से खेलना शुरू किया. विपिन सौरभ और आयुष लोहरुका ने जमकर बैटिंग की. आयुष और विपिन के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 रन की मजबूत साझेदारी हुई. मुकाबले में बिहार की टीम से विपिन सौरभ ने 89 गेंद में 6 चौका व 3 छक्का की मदद से 71 रन बनाये. आयुष लोहरुका 213 रन गेंद में 11 चौका की मदद से 76 रन की बेशकीमती पारी खेली.
वेंकटेश अय्यर ने आयुष को भेजा पवेलियन:आयुष को स्टार प्लेयर वेंकटेश अय्यर ने आउट किया. इसके बाद समरन निगरोध और सचिन कुमार ने टीम को संभाला. सरमन ने 122 रन गेंद पर 5 चौका की मदद से 42 रन बनाये. वहीं सचिन कुमार सिंह ने 99 गेंद पर 6 चौका की मदद से धैर्यपूर्ण 34 रन बनाये. तीसरे दिन की खेल समाप्ति के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर बिहार को सचिन कुमार सिंह के रूप में आठवां झटका लगा. दिन की खेल समाप्ति के समय बिहार के कप्तान वीर प्रताप सिंह 4 रन बना कर क्रीज पर जमे हुए हैं.