ETV Bharat / technology

Blinkit ने शुरू की एम्बुलेंस सर्विस, सिर्फ 10 मिनट में मिलेगी इमरजेंसी मेडिकल हेल्प - BLINKIT LAUNCHES AMBULANCE SERVICE

ब्लिंकिट ने अब एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत की है, जो 10 मिनट में मरीज को बेसिक लाइफ सपोर्ट के साथ एम्बुलेंस मुहैया कराएगी.

Blinkit launches 10-minute ambulance service
Blinkit ने एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत की है (फोटो - X/Albinder Dhindsa)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 3, 2025, 1:38 PM IST

हैदराबाद: ब्लिंकिट (Blinkit) भारत की क्विक ई-कॉमर्स कंपनी है, जो लोगों को 10 मिनट में प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ पहुंचाती है. अब ब्लिंकिट ने 10 मिनट में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) के साथ एम्बुलेंस सर्विस देने की शुरुआत की है. इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली एनसीआर के एक शहर गुरुग्राम में पांच एम्बुलेंस के साथ हुई है. ब्लिंकिट की इन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED) जैसी महत्वपूर्ण लाइफ सेविंग डिवाइस होंगे.

10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सर्विस

हर बीएलएस एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक हेल्पर और एक ट्रेंड ड्राइवर होगा ताकि वो जल्द से जल्द मरीज को मेडिकल सपोर्ट प्रदान कर सकें. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट में बीएलएस एम्बुलेंस सर्विस के शुरू होने का ऐलान किया है. उनके अनुसार, ब्लिंकिट कंपनी भारतीय शहरों में तेज और भरोसेमंद एम्बुलेंस सेवा की समस्या को हल करने की प्लानिंग कर रही है.

हालांकि, अभी यह सर्विस सिर्फ गुरुग्राम में ही उपलब्ध कराई गई है, लेकिन कंपनी के सीईओ ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि जल्द ही इस सर्विस को देश के अन्य शहरों और क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य देशभर के लोगों को जल्द से जल्द ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से एक बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराना है. सीईओ ने जानकारी दी है कि फिलहाल, ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस स्केलिंग-अप फेज़ में है, लेकिन अगले दो सालों में इसे देश के सभी बड़े शहरों में शुरू करने का लक्ष्य है.

एम्बुलेंस में होगी कई सुविधा

हर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, एईडी, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन के साथ-साथ इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाली दवाईयां और इंजेक्शन्स जैसी मेडिकल की तमाम जरूरी चीजें भी उपलब्ध होंगी. मरीज को एम्बुलेंस में प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के लिए एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक ट्रेंड ड्राइवर भी मौजूद होगा.

ऐसे में सवाल उठता है कि मरीजों के लिए 10 मिनट में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ब्लिंकिट अपने इस सर्विस के लिए कितने रुपये चार्ज करेगी. हालांकि, इसके बारे में अभी तक सटीक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन ब्लिंकिट ने इस बात पर जोर दिया है कि उनके द्वारा शुरू की जाने वाली एम्बुलेंस सर्विस से कंपनी के फाइनलेंशियल गोल्स को पूरा करने का उद्देश्य नहीं है. कंपनी का कहना है कि ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस को लोगों के लिए सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी का कहना है कि उनका लक्ष्य लंबे समय से चली आ रही इस गंभीर समस्या को हल करना है.

यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुआ Redmi Turbo 4, भारत में Poco X7 Pro के रूप में रिलीज होने की उम्मीद

हैदराबाद: ब्लिंकिट (Blinkit) भारत की क्विक ई-कॉमर्स कंपनी है, जो लोगों को 10 मिनट में प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ पहुंचाती है. अब ब्लिंकिट ने 10 मिनट में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) के साथ एम्बुलेंस सर्विस देने की शुरुआत की है. इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली एनसीआर के एक शहर गुरुग्राम में पांच एम्बुलेंस के साथ हुई है. ब्लिंकिट की इन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED) जैसी महत्वपूर्ण लाइफ सेविंग डिवाइस होंगे.

10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सर्विस

हर बीएलएस एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक हेल्पर और एक ट्रेंड ड्राइवर होगा ताकि वो जल्द से जल्द मरीज को मेडिकल सपोर्ट प्रदान कर सकें. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट में बीएलएस एम्बुलेंस सर्विस के शुरू होने का ऐलान किया है. उनके अनुसार, ब्लिंकिट कंपनी भारतीय शहरों में तेज और भरोसेमंद एम्बुलेंस सेवा की समस्या को हल करने की प्लानिंग कर रही है.

हालांकि, अभी यह सर्विस सिर्फ गुरुग्राम में ही उपलब्ध कराई गई है, लेकिन कंपनी के सीईओ ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि जल्द ही इस सर्विस को देश के अन्य शहरों और क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य देशभर के लोगों को जल्द से जल्द ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से एक बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराना है. सीईओ ने जानकारी दी है कि फिलहाल, ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस स्केलिंग-अप फेज़ में है, लेकिन अगले दो सालों में इसे देश के सभी बड़े शहरों में शुरू करने का लक्ष्य है.

एम्बुलेंस में होगी कई सुविधा

हर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, एईडी, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन के साथ-साथ इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाली दवाईयां और इंजेक्शन्स जैसी मेडिकल की तमाम जरूरी चीजें भी उपलब्ध होंगी. मरीज को एम्बुलेंस में प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के लिए एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक ट्रेंड ड्राइवर भी मौजूद होगा.

ऐसे में सवाल उठता है कि मरीजों के लिए 10 मिनट में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ब्लिंकिट अपने इस सर्विस के लिए कितने रुपये चार्ज करेगी. हालांकि, इसके बारे में अभी तक सटीक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन ब्लिंकिट ने इस बात पर जोर दिया है कि उनके द्वारा शुरू की जाने वाली एम्बुलेंस सर्विस से कंपनी के फाइनलेंशियल गोल्स को पूरा करने का उद्देश्य नहीं है. कंपनी का कहना है कि ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस को लोगों के लिए सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी का कहना है कि उनका लक्ष्य लंबे समय से चली आ रही इस गंभीर समस्या को हल करना है.

यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुआ Redmi Turbo 4, भारत में Poco X7 Pro के रूप में रिलीज होने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.