नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बारबाडोस में धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रनों से हारकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका बीते शनिवार हरा दिया. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, उन्होंने इस महामुकाबले में जब टीम इंडिया 34 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था, तब अक्षर पटेल के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की और खुद मुश्किल वक्त में 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली, जिसके लिए कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने.
पीएम मोदी ने की रोहित-कोहली से वीडियो कॉल पर बात
भारत की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को पोस्ट कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विनर बनने के लिए बधाईं दीं थी, अब उनका एक पोस्ट और समाने आया है, जिसमें पीएम मोदी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम ने इस सभी शानदार प्रयास और ट्रॉफी जीतने के लिए सभी को बधाई दी है.
रोहित शर्मा ने पीएम ने की बात
पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से बात करते हुए कहा, 'आप दूसरों के लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण हैं. आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके बहुत खुशी हुई'.