पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन 26 जनवरी से होने जा रहा है. प्रो कबड्डी लीग को लेकर कबड्डी प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पटना पाइरेट्स की टीम 3 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर खेलने के लिए राजधानी पहुंच चुकी है. पटना पाइरेट्स टीम के कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा की जिंदगी में हर खेल के मैदान से सीखने को मिलता है. पटना पाइरेट्स की टीम बहुत मजबूत है, इसका अटैक और सेल्फ डिफेंस दोनों ही काफी अच्छा है.
होम ग्राउंड के लिए खास तैयारी: बता दें कि 3 साल बाद टीं पटना मे खेल रही है. कोच ने कहा कि होम ग्राउंड के लिए अलग से तैयारी करनी पड़ती है. इसलिए 5 दिन के अंदर वो अलग से तैयारी कर रहे हैं. प्रतिदिन तीन से चार घंटा टीम पसीना बहा रही है. टीम की रणनीति क्या होगी इसे लेकर नरेंद्र ने कहा कि 26 को पहला मुकाबला बंगाल वारियर्स के साथ है. रणनीति प्लानिंग पहले से होती है लेकिन प्लानिंग किसी को बताई नहीं जाती है. प्लानिंग पूरी है ग्राउंड में उतरने के बाद पटना पाइरेट्स की टीम जब अपने सामने वाले प्लेयर्स को पराजित करेंगी तब रणनीति का खुलासा होगा.
कप्तान को बताया स्टार खिलाड़ी: पटना पाइरेट्स टीम के कप्तान सचिन तंवर को लेकर कहा कि सचिन एक स्टार खिलाड़ी है. वह अपने टीम के लिए अच्छा करते आ रहे हैं और इस बार भी अच्छा करेंगे. यह यंग खिलाड़ी है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि पटना पाइरेट्स की टीम अपने घरेलू ग्राउंड पर बेहतर प्रदर्शन करेगी. जिस हौसला और बुद्धिमानी से सचिन तंवर अपनी टीम को एकत्रित रखते हैं, इससे पूरी उम्मीद और भरोसा है कि अपने होम ग्राउंड पर टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.