बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

3 साल के बाद होम ग्राउंड में खेलने को तैयार पटना पाइरेट्स, प्रो कबड्डी लीग में जीत के लिए कोच ने बनाई 'अचूक' रणनीति

Pro Kabaddi League In Patna: बिहार में 3 साल बाद पटना पाइरेट्स की टीम खेलने जा रही है. इसे लेकर कोच ने एक बेहतर रणनीति तैयार की है. पटना पाइरेट्स का पहला मुकाबला बंगाल वारियर्स के साथ है, जिसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार है. कोच ने दावा किया कि इस बार टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना पाइरेट्स टीम के कोच नरेंद्र कुमार रेढू
पटना पाइरेट्स टीम के कोच नरेंद्र कुमार रेढू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 11:00 AM IST

पटना पाइरेट्स टीम के कोच नरेंद्र कुमार रेढू

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन 26 जनवरी से होने जा रहा है. प्रो कबड्डी लीग को लेकर कबड्डी प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पटना पाइरेट्स की टीम 3 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर खेलने के लिए राजधानी पहुंच चुकी है. पटना पाइरेट्स टीम के कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा की जिंदगी में हर खेल के मैदान से सीखने को मिलता है. पटना पाइरेट्स की टीम बहुत मजबूत है, इसका अटैक और सेल्फ डिफेंस दोनों ही काफी अच्छा है.

होम ग्राउंड के लिए खास तैयारी: बता दें कि 3 साल बाद टीं पटना मे खेल रही है. कोच ने कहा कि होम ग्राउंड के लिए अलग से तैयारी करनी पड़ती है. इसलिए 5 दिन के अंदर वो अलग से तैयारी कर रहे हैं. प्रतिदिन तीन से चार घंटा टीम पसीना बहा रही है. टीम की रणनीति क्या होगी इसे लेकर नरेंद्र ने कहा कि 26 को पहला मुकाबला बंगाल वारियर्स के साथ है. रणनीति प्लानिंग पहले से होती है लेकिन प्लानिंग किसी को बताई नहीं जाती है. प्लानिंग पूरी है ग्राउंड में उतरने के बाद पटना पाइरेट्स की टीम जब अपने सामने वाले प्लेयर्स को पराजित करेंगी तब रणनीति का खुलासा होगा.

कप्तान को बताया स्टार खिलाड़ी: पटना पाइरेट्स टीम के कप्तान सचिन तंवर को लेकर कहा कि सचिन एक स्टार खिलाड़ी है. वह अपने टीम के लिए अच्छा करते आ रहे हैं और इस बार भी अच्छा करेंगे. यह यंग खिलाड़ी है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि पटना पाइरेट्स की टीम अपने घरेलू ग्राउंड पर बेहतर प्रदर्शन करेगी. जिस हौसला और बुद्धिमानी से सचिन तंवर अपनी टीम को एकत्रित रखते हैं, इससे पूरी उम्मीद और भरोसा है कि अपने होम ग्राउंड पर टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

हार से ली टीम ने सीख:कोच ने कहा कि पटना पाइरेट्स की टीम जिस तरह से तैयार है लोगों को अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा. पटना पाइरेट्स की टीम सभी टीमों से मुकाबला करने के लिए तैयार है और इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है. जहां तक कोच की जिम्मेदारी की बात है तो एक कोच की बहुत बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि कई ग्राउंड में कई टीमों के साथ पराजित होने के बाद उस भूल को सुधारने के लिए प्रैक्टिस में की गई है.

"यह भरोसा दिलाता हूं कि अपने घरेलू ग्राउंड पर पटना पाइरेट्स की टीम अच्छा करेगी और लोगों के भरोसे पर खड़ा उतरने का काम करेगी. एक दो पॉइंट से हम लोग हारे हैं, इसलिए यह हार सीख के रूप में सामने आयेगी और उम्मीद की नई किरण जगाएगी."- नरेंद्र कुमार रेढू, कोच, पटना पाइरेट्स

पढ़ें-प्रो कबड्डी के लिए तैयारी शुरू, पाटलिपुत्र खेल परिसर का इंडोर स्टेडियम हो रहा तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details