बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

होम ग्राउंड पर प्रो कबड्डी लीग खेलकर बिहार के लाल संदीप गदगद, कहा- 'रेडर और डिफेंडर में हमने अच्छा खेला' - Sandeep Kumar Of Patna Pirates

Pro Kabaddi League: हैदराबाद से शानदार जीत के बाद पटना पाइरेट्स की टीम ने पटना में चार मैच 26 से 31 जनवरी तक खेला है. प्रो कबड्डी के चार मैच में पटना पाइरेट्स की टीम ने दो टीम को हराने का काम किया और दो टीम के साथ टाई हुआ. बिहार से खेलने वाले एकलौते खिलाड़ी संदीप कुमार ने पहली बार में धमाकेदार प्रदर्शन दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

होम ग्राउंड पर पटना पाइरेट्स का जलवा
होम ग्राउंड पर पटना पाइरेट्स का जलवा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 8:18 AM IST

होम ग्राउंड पर पटना पाइरेट्स का जलवा

पटना:बिहार के लाल संदीप कुमार ने प्रो कबड्डी लीग मैच में शामिल होने के बाद अपने होम ग्राउंड पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उनके कायल पटना पाइरेट्स के कप्तान सचिन तंवर भी हैं. इसी कड़ी में संदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी टीम ने जो रणनीति तैयार की थी उसकी वजह से ही वो लोग अपने होम ग्राउंड पर कामयाब हो पाएं हैं. हर खेल के लिए रणनीति बनानी पड़ती है और इसका श्रेय कोच और कप्तान को जाता है. जिस रणनीति के हिसाब से हम लोगों ने खेला है उसे आगे भी लेकर जाएंगे.

कैसा रहा पटना में मैच:पहले मैच में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 16 अंक से हराया. दूसरा मैच पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के साथ 32-32 पर टाई हुआ था. तीसरा मैच पटना पाइरेट्स का गुजरात जायंट्स के साथ था जिसमें गुजरात को 32 -20 से हराया था. चौथा मैच पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स के साथ हुआ जिसमें 29- 29 के स्कोर पर टाई हुआ.

दिल्ली में होगा अगला मैच: संदीप ने कहा कि प्रो कबड्डी मैच में रेडर और डिफेंस में उन लोगों ने अच्छा किया और इसी का परिणाम है कि जीत मिली है. 5 फरवरी से दिल्ली में मैच होना है और उसके लिए वो लोग प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. संदीप ने कहा कि प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स से जुड़ने के बाद रेडर की भूमिका निभाते है. अपने खेल में बारीकी से खेलना पड़ता है और पूरे टीम ने मिलकर जीतने का काम किया है.

होम ग्राउंड पर पटना पाइरेट्स का जलवा

दर्शकों के उत्साह से बढ़ा हौसला: संदीप ने कहा कि जिस ग्राउंड पर उन्होने प्रेक्टिस किया उसी ग्राउंड से बहुत कुछ प्राप्त किया है. अब एक ही मनसा है कि दिल्ली में आयोजित प्रो कबड्डी लीग मैच में भी वो अपना जलवा दिखाकर जीतने का काम करें. संदीप ने कहा कि उन्हे पटना पाइरेट्स की टीम में शामिल होकर खेलने का मौका मिल रहा है यह खुशी की बात है. होम ग्राउंड पर जब वो खेलते थे तो दर्शकों के उत्साह से पॉइंट मदद मिलती थी. मनोबल बढ़ता था और इसी का परिणाम है कि टीम ने मैच जीता और दो टाई किया.

"गरीबी एक चुनौती होती है लेकिन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गरीबी से भी लड़ना पड़ता है. मेरे घर की माली हालत ठीक नहीं इसके बावजूद भी हमने खेलना शुरू किया और यहां तक पहुंचा और आज मैं अपने आप को खुश नसीब समझता हूं. इसलिए बिहार के जो खिलाड़ी खेल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह सोचे नहीं बल्कि लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी."-संदीप कुमार, खिलाड़ी

मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना की तारीफ: संदीप ने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत नियुक्ति दे रही है. वो भी कोशिश करेंगे और खेल में अपना परचम लहराते हुए नौकरी प्राप्त करेंगे. नौकरी होने के बाद घर की माली हालत में सुधार हो सकता है. अभी बहुत सारे घर पर कर्ज है उन कर्ज से घर परिवार वालों को मुक्ति दिलाना है और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करना है.

पढ़ें-'प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स करेगा शानदार प्रदर्शन', कप्तान सचिन तंवर ने बिहार वासियों को दिलाया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details