पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन सोमवार को टेनिस के दो दिग्गजों सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में जोकोविच ने लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल को हरा दिया.
नडाल पर भारी पड़े जोकोविच
पेरिस 2024 ओलंपिक के पुरुष एकल के दूसरे दौर के इस मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से शिकस्त दी.
लाल बजरी के बादशाह की हार
बता दें कि, नडाल ने यहां रिकॉर्ड 14 बार रोलां गैरो की लाल बजरी पर फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं और इस दौरान उन्होंने कई बार जोकोविच को मात दी है. रोलैंड गैरोस में एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले 14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल को इन कोर्ट पर 117 मैचों में से केवल 5 में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें भी दिलचस्प बात यह है कि उनमें से 3 बार हार 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच के खिलाफ हुई हैं.