दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोकोविच की शानदार जीत, 'लाल बजरी का बादशाह' ब्लॉकबस्टर मुकाबले में हारकर बाहर - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Tennis : सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेनिस पुरुष एकल के दूसरे राउंड में स्पेन के राफेल नडाल को 6-1, 6-4 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष एकल टेनिस से बाहर का रास्ता दिखाया. पढे़ं पूरी खबर.

Novak Djokovic and Rafael Nadal
नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 30, 2024, 12:58 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन सोमवार को टेनिस के दो दिग्गजों सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में जोकोविच ने लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल को हरा दिया.

नडाल पर भारी पड़े जोकोविच
पेरिस 2024 ओलंपिक के पुरुष एकल के दूसरे दौर के इस मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से शिकस्त दी.

लाल बजरी के बादशाह की हार
बता दें कि, नडाल ने यहां रिकॉर्ड 14 बार रोलां गैरो की लाल बजरी पर फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं और इस दौरान उन्होंने कई बार जोकोविच को मात दी है. रोलैंड गैरोस में एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले 14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल को इन कोर्ट पर 117 मैचों में से केवल 5 में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें भी दिलचस्प बात यह है कि उनमें से 3 बार हार 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच के खिलाफ हुई हैं.

कोर्ट फिलिप-चैटियर में खेले गए इस एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले में, शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने पहला सेट 39 मिनट में आसानी से जीत लिया. हालांकि, ओलंपिक चैंपियन नडाल ने दूसरे सेट में अपने प्रदर्शन को बेहतर किया. लेकिन पहले सर्व पर अधिक प्वाइंट्स हासिल करने के बावजूद, नडाल बीजिंग 2008 के कांस्य पदक विजेता से सेट हार गए.

नडाल पेरिस ओलंपिक में पुरुष युगल में अपने जोड़ीदार कार्लोस अल्काराज के साथ अब भी पदक की दौड़ में बने हुए है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details