दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पोंटिंग ने टी20 विश्व कप चयन पर कहा, पंत को भारतीय टीम में जरूर शामिल करूंगा - Ricky Ponting on Rishabh Pant - RICKY PONTING ON RISHABH PANT

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि अगर वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे तो उसमें बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को जरूर शामिल करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Ricky Ponting on Rishabh Pant
Ricky Ponting on Rishabh Pant

By PTI

Published : Apr 16, 2024, 10:09 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि अगर वह आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करें तो ऋषभ पंत को इसमें जरूर शामिल करेंगे, भले ही कुछ खिलाड़ी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के बूते दावेदारी पेश कर रहे हों.

दिसंबर 2022 में पंत के कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पोंटिंग सुनिश्चित नहीं थे कि यह खिलाड़ी खेलेगा या नहीं. लेकिन जिस तरह से पंत ने वापसी की है, उसे देखते हुए उन्हें जरा भी शक नहीं है कि आईपीएल के बाद न्यूयॉर्क के लिए कौन रवाना होगा,

पोंटिंग ने पीटीआई से कहा, 'क्या मुझे लगता है कि ऋषभ को विश्व कप टीम में होना चाहिए? बिलकुल मुझे ऐसा लगता है. वह आईपीएल के बाद विश्व टी20 टीम में शामिल होने का हकदार है'.

वह हालांकि मानते हैं कि भारतीय चयनकर्ताओं के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुनने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन उनके लिए पंत पहली पसंद बने रहेंगे.

उन्होंने कहा, 'हम एक चीज निश्चित रूप से जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट में काफी गहराई है. जहां तक विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात है तो मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी इस समय वाकई में शानदार फॉर्म में हैं. ईशान किशन बढ़िया खेल रहा है, संजू सैमसन भी अच्छा खेल रहा है और केएल राहुल भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है'.

पोंटिंग ने कहा, 'इस स्थान के लिए काफी विकल्प हैं लेकिन अगर मैं टीम चुनूंगा तो मैं ऋषभ पंत को हमेशा टीम में शामिल करूंगा'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details