बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत से गदगद हुए नीतीश, खिलाड़ियों को 10-10 लाख देगी बिहार सरकार - WOMEN HOCKEY CHAMPIONSHIP

हॉकी के फाइनल में चीन को हराकर भारत चैंपियन बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी.

जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम
जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 20, 2024, 10:30 PM IST

नालंदा:भारतीय महिला हॉकी टीम नेएशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में चीन को 1-0 से हरा दिया. दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में किये गए गोल के दम पर भारत ने जीत दर्ज किया. भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस खिताबी जीत में भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई.

"बिहार में पहली बार आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत ने फाइनल मुकाबले में चीन पर 1-0 से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है, जो पूरे देश के लिये गौरव की बात है."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

भारतीय महिला हॉकी टीम चैंपियन (ETV Bharat)

नीतीश कुमार ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई: मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि बिहार में पहली बार आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने फाइनल में चीन को 1-0 से पराजित कर इतिहास रच दिया. यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है. इस चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूरी एकजुटता और अनुशासन के साथ खेलते हुये इस चैंपियनशिप में भाग ले रही सभी टीमों- मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और थाईलैंड को पराजित किया है.

खिलाड़ियों को मिलेगा 10-10 लाख:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की है.राजगीर में आयोजित महिला एशियंस हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी भारत के जीतने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विजेता टीम के सभी सदस्यों एवं टीम के मुख्य कोच श्री हरेंद्र सिंह को 10-10 लाख नकद राशि से पुरस्कृत करेगी. टीम के बाकी सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.

"भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया. टीम को जीत की बधाई. आने वाले समय में विभिन्न खेलों में भी बिहार के युवा देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे."- श्रवण कुमार, मंत्री

सलीमा टेटे और दीपिका कुमारी (ETV Bharat)

बिहार में होगा खेलो इंडिया गेम्स: भारत और चीन बीच खिताबी भिड़ंत के मुकाबले को देखने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और सूबे के जल संसाधन सह ज़िला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा हज़ारों की संख्या समर्थक मौजूद थे. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय टीम को जीत की बधाई देते बिहार सरकार को भी धन्यवाद किया. आगे उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन 2025 में बिहार में कराया जाएगा.

"बिहार सरकार का धन्यवाद. 28 साल का मेरा सपना आज साकार हो गया कि बिहारी होने के नाते बिहार में इतने बड़े मैच का आयोजन किया गया. मेरे लिए सपनों से कम नहीं है."-हरेंद्र सिंह, भारतीय महिला खिलाड़ी कोच

"प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीपिका कुमारी मैच जीत कर काफी उत्साहित रहीं. जीत की ख़ुशी के साथ खेल के दौरान जितने भी मिस्टेक्स हुए हैं. अगले टूर्नामेंट का ख्याल रखेंगे. पहले यह मूवमेंट एन्जॉय करने हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में दीपिका कुमारी ने 11 गोल की और उसे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब से सम्मानित किया गया."-सलीमा टेटे, कप्तान

कोरिया, जापान और मलेशिया टीम ने मैच का लिया आनंद: बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में इस अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मुकाबले में भारत की जीत के साथ नालंदा के गौरवशाली अतीत को वापस दिला दिया है. दर्शकों ने भी जमकर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए नज़र आए. मुकाबले को देखने के लिए कोरिया, जापान और मलेशिया की टीम दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया.

"बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. 8 महीने के भीतर क्रिकेट स्टेडियम भी बन कर तैयार हो जाएगा. उसके बाद जो भी लोकल खिलाड़ी हैं. उन्हें प्रशिक्षण करा देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा."-कुमार रवि, सचिव, भवन निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें

हॉकी का महा मुकाबला आज, 8 साल बाद फाइनल में चीन से भिड़ेगी भारत की टीम

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 2-0 से हराकर भारतीय टीम की फाइनल में एंट्री, कल खिताब के लिए चीन से होगा मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details