शिवहरः देश भर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन हमें यह खबर पढ़ने या फिर देखने को मिल जाती है कि प्रोफेसर, जज, इंजीनियर जैसे पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगी के शिकार हो गये. साइबर क्राइम के मामले अधिक आने के बाद अलग से साइबर थाना बनाया गया. फिर भी इसके मामले सामने आ रहे हैं. बिहार के एक दारोगा ने साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए नया तरीका अपनाया है.
वीडियो बनाकर जागरूकता अभियानः रोहतास निवासी लवजी प्रसाद दो साल पहले शिवहर में अवर निरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे. वह लोगों की शिकायत सुनते हैं. साइबर क्राइम के पीड़ित व्यक्ति के साथ वीडियो बनाते हैं. वीडियो में बताते हैं कि जो पीड़ित है, कैसे फंस गया. वह क्या करता तो ठगी का शिकार नहीं होता. प्रत्येक सप्ताह वीडियो बनाकर इसे प्रसारित करते हैं.
अपराध के तरीकों पर रखते हैं नजरः लवजी प्रसाद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. वह न केवल थाने में दर्ज साइबर क्राइम के मामलों का अनुसंधान करते हैं, बल्कि अपराधियों के नए तरीकों पर भी नजर रखते हैं. फिर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल, कालेज, बैंक और व्यापारिक इलाकों में जागरुकता अभियान चलाते हैं. साइबर क्राइम के अलग-अलग तरीकों की जानकारी देते हैं.
![Loveji Prasad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-01-2025/inspectorbecomescyberwarriorsavingfromthugsmakingvideoandsharingitwiththevictimofcybercrime_31122024112832_3112f_1735624712_1040.jpg)
"पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा करना मेरा कर्तव्य है. डिजिटल युग में साइबर क्राइम का दायरा लगातार बढ़ रहा है. साइबर अपराधी लोगों की मेहनत की कमाई को एक पल में डकार रहे हैं. जागरुकता और सतर्कता की बदौलत साइबर क्राइम से बचा जा सकता है."- लवजी प्रसाद, अवर निरीक्षक, शिवहर साइबर थाना
![ETV GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-01-2025/23248051_sheoharinfo-1.jpg)
कैसे लोगों को फंसाता हैः दारोगा लवजी प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराधी जल्दी पैसे बनाने का झांसा देकर या फिर डराकर शिकार बनाते हैं. उन्होंने साइबर अपराध से बचने के कुछ टिप्स भी दिये. बताया कि फेसबुक अकाउंट को लाक रखना चाहिए. अनजान काल लेने से बचना चाहिए. पिन व ओटीपी अनजान से शेयर नहीं करें. कार्ड या सेवा बंद कराने के लिए मोबाइल कॉल का सहारा नहीं लें.
![ETV GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-01-2025/23248051_sheoharinfo-2.jpg)
साइबर क्राइम से लोगों को कैसे बचाएंः दारोग लवजी बताते हैं कि हम लोग जितना जागरूक होंगे उतना कम साइबर अपराध होगा. उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर लोगों को इस बात से परिचित कराते रहते हैं कि आप लोग साइबर क्राइम से कैसे बचें. सोशल मीडिया के माध्यम से भी हम लोग यह जानकारी देते रहते हैं कि साइबर अपराधी कैसे नये-नये तकनीक अपना कर क्राइम कर रहा है.
If you fall victim to a scam, don't worry call 📞1930 or report it at https://t.co/pVyjABu4od.#AapkaCyberDost #ZodiacSign #CommentYourHoroscope #OTPScam #Phising #DatingScam #CyberSlavery #FakeJobOffer #StopThinkTakeAction #OnlineScam #Call1930 #Year2025
— Cyber Dost (@Cyberdost) January 3, 2025
साइबर क्राइम क्या होता हैः साइबर क्राइम यानी इंटरनेट या डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर अपराध करना. अलग-अलग तरीकों से लोगों को फंसाकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं. आमतौर पर यह अपराध सोशल मीडिया, ईमेल, फर्जी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए किया जाता है. साइबर अपराधी लोगों को लुभावने ऑफर, नौकरी के फर्जी विज्ञापन, लोन या फिर लिंक पर क्लिक कराने के बहाने ठगते हैं.
![Sheohar cyber thana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-01-2025/inspectorbecomescyberwarriorsavingfromthugsmakingvideoandsharingitwiththevictimofcybercrime_31122024112832_3112f_1735624712_288.jpg)
इसे भी पढ़ेंः
- साइबर क्राइम के लिए वॉट्सऐप का हो रहा सबसे ज्यादा यूज, टेलीग्राम-इंस्टाग्राम भी बने स्कैमर्स की पसंद: गृह मंत्रालय
- देश में इस साल साइबर क्राइम के दर्ज किए गए 14 लाख से अधिक मामले
- दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग की है तो आपके लिए है यह खबर, पढ़ें और रहें सावधान!
- ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाइए सावधान, पैसा आप भरेंगे और पार्सल पहुंचेगा साइबर ठग के पास, गया से 3 अरेस्ट