पटना: महाराष्ट्र के नासिक में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित ओपन शटल कॉक चैंपियनशिप में बिहार की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शटल कॉक में बिहार की बेटियों ने प्रतिभा का परचम लहराया है और अपनी प्रतिभा और संघर्ष से राज्य का नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की बेटियों ने 5 मेडल जीता है.
शटल कॉक चैंपियनशिप में पांच पदक: शटल कॉक चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. टीम जब बुधवार को पटना जंक्शन पर उतरी तो टीम का फूल माला और गुलदस्ता से जोरदार स्वागत किया गया. आरवी और जाह्नवी ने गोल्ड जीता. वहीं पल्लवी कुमारी, श्वेता कुमारी और रिया राज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ये पांचों खिलाड़ी फ्रांस में मई महीने में आयोजित होने वाले शटलकॉक के इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए हैं.
विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत: शटल कॉक एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों के परिवारजनों और खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विजेता पांचों खिलाड़ियों को फ्रांस में मई महीने में आयोजित होने वाले शटलकॉक के इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए हैं.
"खिलाड़ियों ने पांच पदक जीता है जिसमें दो सिल्वर है और इससे वह काफी खुश हैं. इस जीत से न केवल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा, बल्कि बिहार में इस खेल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी.अब समय आ गया है कि सरकार और खेल संघ मिलकर इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं दें, ताकि वे आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जीत का परचम लहराए." -आफताब उद्दीन खान, सचिव
![पटना में खिलाड़ियों को भव्य स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/23482364_patnas1.jpg)
बिहार की बेटियों ने दिखाया दम: गोल्ड मेडल जीत करने वाली जाह्नवी ने कहा कि उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है. डबल्स इवेंट में उन्होंने गोल्ड जीता है जबकि टीम इवेंट में उन्होंने सिल्वर जीता है. इस टूर्नामेंट को जीत कर उन्होंने इंटरनेशनल इवेंट के लिए अपनी जगह बनाई है. अब आगे तैयारी है कि इंटरनेशनल में बेहतर तैयारी करके मेडल लाया जाए.
बिहार की टीम को तीसरा स्थान मिला: वहीं आरवी ने बताया कि उन्होंने भी एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है. इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड और टीम इवेंट में सिल्वर जीता है. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसी विभिन्न राज्यों की टीम पहुंची हुई थी और बिहार की टीम ने यहां तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
![शटल कॉक चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/23482364_patnas2.jpg)
खेल के प्रति बढ़ेगा जागरूकता: खिलाड़ी पल्लवी ने बताया कि उन्होंने टीम इवेंट और सिंगल इवेंट दोनों में सिल्वर जीता है. फ्रांस में होने वाले इंटरनेशनल इवेंट के लिए उनका चयन हुआ है तो अब तैयारी है कि मैं में इंटरनेशनल इवेंट में भी पदक जीत कर बिहार और भारत का नाम बढ़ाएं.
"इस सफलता ने यह संदेश दिया है कि राज्य में खेलों को लेकर एक नई क्रांति शुरू हो रही है. पहले जहां बिहार के खिलाड़ी अन्य राज्यों की तुलना में पीछे रह जाते थे, अब वे राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा रहे हैं. इस जीत से प्रदेश में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह भी बढ़ेगा." -भोला थापा, टीम मैनेजर
ये भी पढ़ें
राजगीर खेल विश्वविद्यालय को मिली UGC से मान्यता, कई पाठ्यक्रम की होगी शुरुआत
बिहार के खिलाड़ियों ने 2024 में भी दिखाया दम, 71 खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी
बहुत जल्द बिहार में वूमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जानें डेट और टीम के नाम