विराट और धोनी नहीं बल्कि ये बल्लेबाज है नवदीप का फेवरेट, कहा -'कोहली से मेरा कोई रिश्ता नहीं' - Navdeep Singh on Virat Kohli - NAVDEEP SINGH ON VIRAT KOHLI
Navdeep Singh on Virat Kohli and MS Dhoni: विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह ने बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने किंग कोहली के फैंस को भी निराश कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली : भारत के पैरा एथलीट नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को पुरुषों की भाला फेंक F41 में गोल्ड मेडल दिया था. इसके बाद से ही ये स्टार जैवलिन थ्रोअर चारों ओर चर्चाओं का विषय बना हुई है. अब उन्होंने शुभाकंर मिश्रा के साथ अपने ताज इंटरव्यू में बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्टार बैटर विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
एमएस धोनी (IANS PHOTOS)
रोहित शर्मा के फैन है नवदीप सिंह दरअसल नवदीप सिंह से इंटरव्यू में पूछा गया, 'विराट कोहली और एमएस धोनी में से कौन आपका फेवरेट है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, रोहित शर्मा मेरे फेवरेट हैं'. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि फैंस नराज हो जाएंगे तो उन्होंने कहा, मुझे क्या अच्छा लगता है वो तो मुझे ही पता है. इसके बाद उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में क्या पसंद है आपको, इस पर जवाब देते हुए कहा, कि मुझे रोहित शर्मा की बैटिंग पसंद है, जब उन्होंने दोहरा शतक मारा था तबसे मुझे उनकी बल्लेबाजी पसंद है'.
विराट कोहली के साथ नहीं है नवदीप का कोई रिश्ता इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपने कभी किसी को बताया कि आप रोहित शर्मा के फैन हैं. तो इस पर नवदीप ने कहा, कि आपसे पहले सुन कौन रहा था हमारी. लेकिन अब तो बता दिया न कि रोहित शर्मा के फैन हैं. उन्होंने गोल्ड जीतने पर विराट कोहली की तहत जश्न मनाया था. इस पर उन्होंने कहा, ये हरियाणा के खून में हैं. विराट कोहली से स्माइल मिलने पर उन्होने जवाब दिया कि उनसे कोई रिश्ता नहीं है हमारा'.
विराट कोहली और रोहित शर्मा (IANS PHOTOS)
कोहली के फैंस को नवदीप सिंह ने किया निराश दरअसल नवदीप सिंह ने पैरालंपिक में गोल्ड जीतने के बाद कोहली की तरह जश्न मनाते हुए गली का इस्तेमाल किया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद से उनकी तुलना कोहली 2.O से की जा रही थी. कोहली के फैंस भी उन्हें पसंद कर रहे थे. अब उन्होंने रोहित को अपना फेवरेट बताकर कोहली के फैंस को निराश कर दिया है, तो वहीं रोहित शर्मा के फैंस का दिल जीत लिया है.
उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिकेट काफी पसंद है, वो क्रिकेट खेलना और देखना दोनों पसंद करते हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी पूरा देखा था. इससे पहले नवदीप सिंह ने भारत केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. जहां वो पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों के साथ पीएम से मुलाकात करने गए थे.