नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने शानदार खेल से आए दिन किसी न किसी को अपना दीवाना बना ही लेते हैं. देश समेत विदेशों में भी उनके फैंस की संख्या काफी ज्यादा है. अब उनके फैन की लिस्ट में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है.
यह नाम कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का है. सीएम मोहन यादव भी विराट कोहली के जबरा फैन हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने शुभांकर मिश्रा के साथ बात करते हुए उनके यूट्यूब चैनल पर किया है. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली में से विराट को अपना फेवरेट चुना है.
जानिए सीएम मोहन यादव ने विराट कोहली पर क्या कहा?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. क्योंकि मुझे उनकी खेल शैली और क्रिकेट खेलने का तरीका पसंद है और मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है'. इस दौरान सीएम विराट कोहली के बेन स्टोक्स के साथ नोकझोंक को लेकर हंसते हुए भी नजर आए.
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav said - " virat kohli is my favourite cricketer. because i like his playing style and the way he plays cricket. and i like his aggression". (shubhankar mishra yt). pic.twitter.com/r9ojdOShwN
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 26, 2025
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मोहन यादव ने साल 2023 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, तब से अब तक वो बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश की सेवा कर रहे हैं. वह मध्य प्रदेश के 19वें सीएम हैं.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी फैंन फॉलोइंग भारतीय एथलीट्स में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही मैदान पर उनके फैंस की संख्या काफी होती है, जो अक्सर उनका मैच के दौरान हौसला बढ़ती रहती है.
विराट ने भारत के लिए 123 टेस्ट में 9230 रन, 295 वनडे 13906 और 125 टी20 में 4188 रन बनाए हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 81 शतक लगाए हैं. उनके नाम सभी फॉर्मेट में 141 अर्धशतक भी मौजूद हैं.