नई दिल्ली: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. मतदान से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर तमाम तैयारियां की है. दिल्ली पुलिस स्पेशल क्राइम इलेक्शन नोडल ऑफिसर दिवस श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
पिछले 24 घंटे में जो कार्रवाई की गई है उसके बारे में भी जानकारी दी है. कल चुनाव होने हैं. सभी जगह पर पोलिंग बूथ पार्टी पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोगों को पकड़ा गया है, 25 एफआईआर दर्ज की गई है. इल्लिगल मामले में चार मामले दर्ज किए गए हैं. 240 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि के साथ टेक्नोलॉजी कार्ड इस्तेमाल किया. क्या टेक्नोलॉजी का दिल्ली पुलिस इस बार मतदान केंद्र के आसपास इस्तमाल कर रही है. 329 बूथ ऐसे हैं जो क्रिटिकल है, जहां पर पुलिसकर्मी ज्यादा तैनात किए गए हैं. वहां पर पहले मिलिट्री की फोर्स लगाई गई है. यह बूथ वह हैं, जहां पर झगड़े की संभावना ज्यादा रहती है. 329 बूथों पर ज्यादा पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की टेंट की गई है, इसके अलावा 181 लोगों के लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अगले 24 घंटे हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
स्पेशल सीपी क्राइम नोडल ऑफिसर इलेक्शन देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस चुनाव में टेक्नोलॉजी इनीशिएटिव लिए हैं, इसमें सबसे पहला, चैट बॉक्स है, जो दो है एक को हमने चुनाव मित्र नाम दिया है, दूसरा साइबर क्राइम के लिए साइबर सारथी रखा गया है, इसकी एक्सेस दिल्ली पुलिस की कर्मियों को दिया गया है, जिसमें मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट है, गाइडलाइंस होती है, पुलिस के लिए उसे यह लोग कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, हिंदी और अंग्रेजी में, जिसका व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है.
देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरा एक क्यूआर कोड बनाया है, चुनाव के निर्देश क्या होते हैं, मतगणना के क्या निर्देश होते हैं, इसको दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है. जनरल पब्लिक भी एक्सेस कर सकती है. दिल्ली पुलिस ट्रांसपेरेंसी में बिलीव करती है. बाकी सभी को जानकारी मिल सके. तीसरा जियो टैगिंग किया है? जिसमें जो पेट्रोलिंग टिकट्स लगाना है. पुलिसकर्मी टेक्नोलॉजी की मदद से अच्छी तरह से पेट्रोलिंग कर सके.
ये भी पढ़ें:
- Delhi Election 2025: 70 सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी, कल 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
- Delhi Election 2025: तीन दशक के सियासी इतिहास में विधानसभा में नहीं पहुंच पाईं है दहाई अंक में महिला विधायकों की संख्या
- "दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय", वीरेंद्र सचदेवा ने किया दावा
- कब आएगा दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल? जानें, चुनाव आयोग ने कितनी देर के लिए लगाया है प्रतिबंध?