पटना:राजधानी पटना में पहली बार मूक बधिरक्रिकेट राष्ट्रीय चैंपियनशिपआयोजन हो रहा है. इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आठवीं पुरुष टी-20 नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 19 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है.
बिहार में पहली बार आयोजन:डीफ एंड डम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पहली बार पटना में खेला जा रहा है. इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर और गृह मंत्रालय भारत सरकार में विशेष सचिव के पद पर तैनात संतोष कुमार ने बताया कि मूक बधिर खिलाड़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें प्लेटफार्म दिया जाए तो वो काफी अच्छा करेंगे.
19 अक्टूबर को होगा फाइनल:संतोष कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होना है. टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे और पटना के चार स्टेडियम में प्रतिदिन दो मैच का आयोजन हो रहा है. उद्घाटन से लेकर समापन तक के कार्यक्रम में बिहार के मंत्री शामिल हो रहे हैं जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ रहा है.
इंग्लैंड में भारतीय टीम ने 5-2 से जीत दर्ज की: उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून महीने में इंग्लैंड टीम की मूख बधिर क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट मैच खेलने के लिए बुलाया था. वहां भारतीय टीम ने साथ मैच में 5-2 से इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करेंगे तो बीसीसीआई के नजर में भी आएगा. उनका प्रयास है कि मूक बधिर क्रिकेटर भी मैन स्ट्रीम क्रिकेट में जाकर मैच खेले.