ETV Bharat / state

नालंदा में नहीं थम रहा हत्या का दौर, घर में घुसकर बदमाशों ने किशोर को मार दी गोली - NALANDA MURDER

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा इन दिनों अपराधियों के तांडव से कराह रहा है. एक किशोर की हत्या कर दी गई है.

नालंदा में हत्या के बाद पुलिस
नालंदा में हत्या के बाद पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2025, 7:12 PM IST

नालंदा: बिहार में अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है. अपराधियों द्वारा आए दिन हथियार के बल पर लूट, मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला चंडी थाना क्षेत्र धर्मपुर गांव की है. जहां बेखौफ बदमाशों ने सीढ़ी के सहारे घर में घुसकर किशोर को गोली मार दी. इस वारदात में एक महिला भी जख्मी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

नालंदा में किशोर की हत्या: मृतक युवक की पहचान राजेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. हालांकि इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. गोली किशोर के पेट में लगी थी. बताया जाता है कि देर-रात हथियार से लैस बदमाश युवक के घर में सीढ़ी के जरिए अंदर घर में घुसे. घर में सो रहे युवक को भनक लगी तो उसने विरोध कर बदमाश को पकड़ना चाहा.

इलाज के दौरान किशोर की मौत: बताया जाता है कि इसके बाद घर में शोर शराबा सुनकर घायल किशोर के घर वाले उठ गए और फिर बदमाश ने भागने के दौरान गोली चला दी. गोली किशोर के पेट में जा लगी और चोर गांव में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में किशोर की मौत हो गई.

"बदमाशों ने घर में घुसकर एक किशोर को गोली मार दी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.पुलिस मामले की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -सुमित कुमार, डीएसपी, हिलसा

दस से ज्यादा हत्या: नालंदा में लगातार हत्या हो रही है. बात जनवरी माह की करे तो आधा दर्जन से ज्यादा हत्या हो चुकी है. वहीं फरवरी में तीन से ज्यादा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. एक फरवरी को नालंदा में पूर्व वार्ड सदस्य की कुदाल की बेंत से पीटकर हत्या कर दी गई थी.वहीं 30 जनवरी को डबल मर्डर की वारदात हुई. जिसमें एक रिटायर्ड राजस्व कर्मी की बेरहमी हत्या कर दी गई और हाथ-पैर तोड़कर आंख निकाल ली. वहीं जमीन विवाद में उप चालक की हत्या कर शव को दफना दिया गया था.

नालंदा: बिहार में अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है. अपराधियों द्वारा आए दिन हथियार के बल पर लूट, मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला चंडी थाना क्षेत्र धर्मपुर गांव की है. जहां बेखौफ बदमाशों ने सीढ़ी के सहारे घर में घुसकर किशोर को गोली मार दी. इस वारदात में एक महिला भी जख्मी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

नालंदा में किशोर की हत्या: मृतक युवक की पहचान राजेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. हालांकि इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. गोली किशोर के पेट में लगी थी. बताया जाता है कि देर-रात हथियार से लैस बदमाश युवक के घर में सीढ़ी के जरिए अंदर घर में घुसे. घर में सो रहे युवक को भनक लगी तो उसने विरोध कर बदमाश को पकड़ना चाहा.

इलाज के दौरान किशोर की मौत: बताया जाता है कि इसके बाद घर में शोर शराबा सुनकर घायल किशोर के घर वाले उठ गए और फिर बदमाश ने भागने के दौरान गोली चला दी. गोली किशोर के पेट में जा लगी और चोर गांव में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में किशोर की मौत हो गई.

"बदमाशों ने घर में घुसकर एक किशोर को गोली मार दी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.पुलिस मामले की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -सुमित कुमार, डीएसपी, हिलसा

दस से ज्यादा हत्या: नालंदा में लगातार हत्या हो रही है. बात जनवरी माह की करे तो आधा दर्जन से ज्यादा हत्या हो चुकी है. वहीं फरवरी में तीन से ज्यादा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. एक फरवरी को नालंदा में पूर्व वार्ड सदस्य की कुदाल की बेंत से पीटकर हत्या कर दी गई थी.वहीं 30 जनवरी को डबल मर्डर की वारदात हुई. जिसमें एक रिटायर्ड राजस्व कर्मी की बेरहमी हत्या कर दी गई और हाथ-पैर तोड़कर आंख निकाल ली. वहीं जमीन विवाद में उप चालक की हत्या कर शव को दफना दिया गया था.

ये भी पढ़ें :-

नालंदा में किसान की गोली मारकर हत्या, पुल पर घेरा फिर बसरा दी गोली

घर की नाली में खून बह रहा था, कमरे में पति-पत्नी का अधजला शव बरामद

नालंदा में JDU के दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, CM नीतीश के गृह जिले में सनसनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.