गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एक सनकी पिता ने अपने ही 6 साल के बेटे का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. मामला भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव का है. जहां एक सनकी पिता ने ये दहला देने वाला कांड किया.
बेटे की हत्या कर बैठा रहा सनकी बाप : हत्या के बाद आरोपी ने शव को बोरे में डालकर बाहर बैठकर पुलिस का इंतजार किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सनकी पिता की हैवानियत : मृतक बच्चे की गई है. वह अरविंद कुमार सिंह का बेटा था, जो तीन महीने पहले विदेश से लौटकर घर आया था. घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि अरविंद कुमार सिंह की पारिवारिक समस्याएं चल रही थीं. अरविंद की दो बेटियां और बेटा पास के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल में ही उसकी पत्नी भी टीचर हैं. शुक्रवार की सुबह बेटा अपनी मां के साथ स्कूल गया था. दोपहर में अरविंद स्कूल गया और अपने बच्चों को बुलाकर घर ले आया.
बेटे का गला चाकू से रेता : घर आने के बाद अरविंद ने बेटी को पैसे देकर बाहर भेज दिया और पास में रखे चाकू से अपने बेटे की गर्दन रेत दी. फिर शव को बोरे में डालकर कमरे के बाहर बैठ गया. आरोपी अरविंद की मां के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जल्द ही पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से हथियार भी बरामद कर लिया.
"पारिवारिक कलह के कारण घटना को अंजाम दिया है. साथ ही मुझे बेटे की हत्या पर कोई अफसोस नहीं"- आरोपी अरविंद
क्या कहती है पुलिस? : घटना की जानकारी मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. पूछताछ में आरोपी अरविंद कुमार सिंह ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि पारिवारिक कलह के कारण उसने यह घृणित काम किया. इसके साथ ही उसने कहा कि उसे अपने बेटे की हत्या का कोई अफसोस नहीं है.
"आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पूछताछ की जा रही है "- आनंद मोहन, एसडीपीओ, हथुआ
ये भी पढ़ें-