पाकिस्तान से लाहौर में टकराएगी टीम इंडिया, ड्रॉफ्ट शेड्यूल से हुआ खुलासा - Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ड्रॉफ्ट शेड्यूल पीसीबी ने बीसीसीआई को भेज दिया है. इस शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया पाकिस्तान में लाहौर में मैच खेलने वाली है. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर इन दिनों चर्चाएं तेज हो गई हैं. क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर लिया है और इतना ही नहीं बल्कि पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ड्रॉफ्ट शेड्यूल भेज दिया गया है. इस ड्रॉफ्ट के अनुसार भारत पाकिस्तान के साथ लाहौर में मैच खेलने वाली है.
भारत-पाकिस्तान की लाहौर में हो सकती है टक्कर बीसीसीआई को दिए गए ड्रॉफ्ट शेड्यूल के मुताबिक भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसके घर में मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती हुई नजर आएगी. टीम इंडिया को भारत सरकार अगर पाकिस्तान जाने की अनुमति देती है तो, वो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ मैच खेलती हुए नजर आ सकती है. इससे पहले आई रिपोर्ट के अनुसार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरआत 19 फरवरी से 9 मार्च तक बताई गई थी.
भारत अगर हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलना चुनता है तो ऐसे में पाकिस्तान के फैंस का दिल टूट सकता है. उन्हें लाहौर में भारत पाकिस्तान का मैच देखने के लिए नहीं मिलेगा. पीसीबी 20 दिनो तक चलने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तीन स्थानों का चुनाव कर चुकी है. इनमें पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी को शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
इन 3 स्थानों पर हो सकते हैं सभी मैच इस ड्रॉफ्ट शेड्यूल के अनुसार लाहौर में 7, रावलपिंडी में 5 और कराची में 3 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच में 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. इसके अलवा दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. पीसीबी और आईसीसी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर नहीं कराया चाहेगा लेकिन अभी भारत ने अपनी स्थिति इस पर साफ नहीं की है.
टीम इंडिया 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरान नहीं करती है. इन दोनों देशों के राजनितिक रिश्ते खराब हैं, ऐसे मे भारत अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजता है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के लिए तैयार हो सकता है.