दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह, चोट को लेकर हुआ दूध का दूध पानी का पानी - JASPRIT BUMRAH IN CHAMPIONS TROPHY

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने और उनकी चोट पर बड़ा खुलासा हुआ है.

Jasprit Bumrah in champions trophy
जसप्रीत बुमराह (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 12, 2025, 10:16 AM IST

नई दिल्ली:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. इससे पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं.

दरअसल भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अंतिम और पांचवें टेस्ट मैच में खेलते समय चोटिल हो गए थे. सिडनी में उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी, इसके बाद से ही कई मीडिया रिपोट्स में उनकी चोट और फिटनेस को लेकर तरह तरह की बातें की जा रहीं थीं.

क्या है जसप्रीत बुमराह की चोट की स्थिति
इससे फैंस के मन में भी सवाल उठने लगे थे कि क्या चोटिल जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा होंगे, या फिर वो अपनी पीठ की चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अब इन सभी सवालों का जवाब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में मिल गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे बुमराह
रिपोर्ट की मानें तो जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैच मिस कर सकते हैं. उनकी पीठ में सूजन और ऐंठन है. अभी बुमराह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी पूरी नजर बनी हुई है. बुमराह को एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है. उनके मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. भारतीय सिलेक्टर्स उन पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं.

इस रिपोर्ट की मानें तो बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि वो ग्रुप स्टेज के मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन जब वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो वो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि उनके मार्च के पहले हफ्ते तक फिट होने की उम्मीद है.

ये खबर भी पढ़ें :शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने उप कप्तान, पांच खिलाड़ी हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details