मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

हाईटेक स्टेडियम, नया पिच, 14 साल बाद इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट से नई शुरुआत, जय शाह-महाआर्यमान का ऐलान सचिन जैसा बनेगा इतिहास - INTERNATIONAL Cricket MATCH GWALIOR

क्रिकेट स्टेडियम होने के बाद भी एक दशक से ज्यादा समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये तरस रहे ग्वालियर में जल्द ही पहला टी20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है, इस बात की घोषणा खुद बीसीसीआई ने मंगलवार को की है.

INTERNATIONAL CRICKET MATCH GWALIOR
अक्टूबर में ग्वालियर आयेगी टीम इंडिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 8:38 AM IST

Gwalior Host India vs Bangladesh:आखिरकार मध्यप्रदेश की अपनी क्रिकेट लीग एमपीएल की सफलता ने ग्वालियर के लिए ख़ुशियों की खबर दी है. ग्वालियर के नये श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में इसी साल छह अक्टूबर को शुरू हो रहे भारत और बांग्लादेश के बीच T-20 सीरीज के उद्घाटन के साथ पहला इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है. ग्वालियर के नये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन ग्वालियर में एमपीएल (मध्य प्रदेश लीग) सिंधिया कप के साथ जून के महीने में हुआ था. जिसके उद्घाटन मैच में खुद क्रिकेट जगत के चैंपियन कपिल देव और बीसीसीआई सचिव जय शाह शामिल हुए थे.

धर्मशाला नहीं अब ग्वालियर में टी20 मैच के साथ होगा उद्घाटन
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा की गई घोषणा के साथ इस बात की जानकारी भी दी गई है कि 2024-25 के लिए टीम इंडिया के आगामी होम सीजन में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर 2024 को पहला टी20 मैच धर्मशाला में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ड्रेसिंग रूम में किए जा रहे रेनोवेशन और नवीनीकरण कार्य के चलते आयोजित नहीं किया जा सकता. ऐसे में स्थान परिवर्तन करते हुए यह उद्घाटन मैच ग्वालियर के नये क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.

बीसीसीआई ने की मैच की घोषणा (ETV Bharat)

महान आर्यमन सिंधिया ने की थी इंटरनेशन मैच की माँग
पहले ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया के प्रयास से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल ग्वालियर में इसी साल से शुरू हो सका था. उसी समय एमपीएल सीरीज के उद्घाटन समारोह में बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह से महान आर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने की मांग रखी थी. इस टूर्नामेंट के समापन के करीब डेढ़ महीने बाद बीसीसीआई ने पहले इंटरनेशन टी-20 मैच की घोषणा कर दी है.

'युवराज' ने सभी से साझा की खुशखबरी
इस खबर के आने के बाद महान आर्यमन सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीसीसीआई के एनाउन्समेंट को शेयर करते हुए कहा है कि, "यह अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में नए क्रिकेट युग की शुरुआत करेगा और हम लगातार श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच देखते रहेंगे." इसी के साध उन्होंने ग्वालियर की जनता और बीसीसीआई के सचिव जय शाह का आभार भी व्यक्त किया है.

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह के साथ मंत्री सिंधिया (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई
ग्वालियर को मिली इस सौगात पर अंचल के दिग्गज नेता और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, "14 साल का इंतजार हुआ पूरा! समस्त ग्वालियरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. 14 वर्ष के इंतजार के बाद शहर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर 2024 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (ग्वालियर) में आयोजित होने वाला यह T20 मैच निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सौगात होगा साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई शक्ति देगा. Let's go Gwalior!

Also Read:

महाआर्यमन सिंधिया का वादा अगली बार MPL होगा उम्मीद से बहुत ज्यादा, खुलेंगे क्रिकेट के क्लोज डोर्स

MPL में अगले साल नजर आएगी बुंदलेखंड टीम, महाआर्यमन सिंधिया का आकाश राजपूत से वादा

महाआर्यमन सिंधिया ने पूरा दिया दादा का सपना, MPL की ट्राफी हुई लॉन्च, एमपी में अब क्रिकेट का नया बूम

ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था दोहरा शतक
आपको बता दें कि, 2010 में आयोजित हुआ भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे इंटरनेशनल मैच ग्वालियर के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर गया था. क्योंकि भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ग्वालियर में ही वनडे क्रिकेट मैच के दौरान अपना दोहरा शतक बनाकर पहले मेल क्रिकेटर बने थे. अब इतने वर्षों बाद जाकर अक्टूबर में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक बार फिर शुरुआत होने जा रही है.

Last Updated : Aug 14, 2024, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details