ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप से पहले पूजा वस्त्राकर का जोश हाई, कैरेबियाई की उड़ाई गिल्ली, लगाई विकटों की झड़ी - Women T20 World Cup 2024 - WOMEN T20 WORLD CUP 2024

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां जोरों पर चल रही है. वार्म अप मैच खेले जा रहे हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला वार्म अप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. इस अभ्यास मैच में पूजा वस्त्रकार ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है.

WOMEN T20 WORLD CUP 2024
अभ्यास मैच में पूजा वस्त्रकार ने गेंद से किया जादू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 30, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 6:32 PM IST

शहडोल: महिला T20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर से होना है. जिसकी तैयारी में सभी टीमें लगी हैं. वार्मअप मैच का दौर भी शुरू हो चुका है. खिलाड़ियों ने T20 वर्ल्ड कप से पहले कैसी तैयारी की है. उसका ट्रेलर भी सामने आने लगा है. भारतीय महिला टीम से इस बार T20 वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें हैं, तो वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार पर भी एमपी के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है. हालांकि, पूजा ने वार्म अप मैच में ही जो ट्रेलर दिखाया है. उससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

वार्मअप में दिखा पूजा का ट्रेलर

महिला T20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर से होगा और भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को खलेगी, लेकिन उससे पहले सभी टीमों के वार्मअप मैच शुरू हो चुके हैं. इन वार्म अप मैचों में भारतीय महिला टीम कमाल कर रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अपने पहले वार्मअप मैच में भारतीय महिला टीम ने 20 रन से जीत दर्ज कर ली है. वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली महिला खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार की घातक गेंदबाजी देखने को मिली. पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. साथ ही एक मैडन ओवर भी डाला है.

T20 WORLD CUP PRACTICE MATCH
वार्मअप मैच में प्रैक्टिस करतीं पूजा वस्त्रकार (POOJA VASTRAKAR X Image)

वार्मअप से विजयी आगाज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए. भारतीय महिला टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज ने 40 गेंद में 52 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

Indian cricketer Pooja Vastrakar
क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार (POOJA VASTRAKAR X Image)

142 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी. भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं पूजा वस्त्रकार ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. दो विकेट दीप्ति शर्मा ने भी लिए.

यहां पढ़ें...

बुमराह का बूम बूम पांड्या का हिट, ICC वूमेन T20 वर्ल्ड कप में तूफान है गांव की ये क्रिकेट स्टार

दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री, ऐसे मिला टीम में मौका

वर्ल्ड कप में पूजा बन सकती हैं ट्रम्प कार्ड

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार से सबको बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि पूजा वस्त्रकार वो काम कर सकती हैं, जो काम भारतीय पुरुष टीम में हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के दौरान किया था. पूजा वस्त्रकार मीडियम पेसर तो है ही, साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेती हैं. बल्लेबाजी के दौरान बड़े-बड़े शॉट्स भी लगा लेती हैं. हालांकि, पहले वार्मअप मैच में ही पूजा ने अपनी टीम और अपने फैंस के उम्मीदों पर खरा उतरना शुरू कर दिया है. उम्मीद करेंगे कि वार्म अप मैच में पूजा वस्त्रकार ने जो ट्रेलर दिखाया है, वो पूरे T20 वर्ल्ड कप के दौरान जारी रहेगा.

शहडोल: महिला T20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर से होना है. जिसकी तैयारी में सभी टीमें लगी हैं. वार्मअप मैच का दौर भी शुरू हो चुका है. खिलाड़ियों ने T20 वर्ल्ड कप से पहले कैसी तैयारी की है. उसका ट्रेलर भी सामने आने लगा है. भारतीय महिला टीम से इस बार T20 वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें हैं, तो वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार पर भी एमपी के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है. हालांकि, पूजा ने वार्म अप मैच में ही जो ट्रेलर दिखाया है. उससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

वार्मअप में दिखा पूजा का ट्रेलर

महिला T20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर से होगा और भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को खलेगी, लेकिन उससे पहले सभी टीमों के वार्मअप मैच शुरू हो चुके हैं. इन वार्म अप मैचों में भारतीय महिला टीम कमाल कर रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अपने पहले वार्मअप मैच में भारतीय महिला टीम ने 20 रन से जीत दर्ज कर ली है. वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली महिला खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार की घातक गेंदबाजी देखने को मिली. पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. साथ ही एक मैडन ओवर भी डाला है.

T20 WORLD CUP PRACTICE MATCH
वार्मअप मैच में प्रैक्टिस करतीं पूजा वस्त्रकार (POOJA VASTRAKAR X Image)

वार्मअप से विजयी आगाज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए. भारतीय महिला टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज ने 40 गेंद में 52 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

Indian cricketer Pooja Vastrakar
क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार (POOJA VASTRAKAR X Image)

142 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी. भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं पूजा वस्त्रकार ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. दो विकेट दीप्ति शर्मा ने भी लिए.

यहां पढ़ें...

बुमराह का बूम बूम पांड्या का हिट, ICC वूमेन T20 वर्ल्ड कप में तूफान है गांव की ये क्रिकेट स्टार

दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री, ऐसे मिला टीम में मौका

वर्ल्ड कप में पूजा बन सकती हैं ट्रम्प कार्ड

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार से सबको बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि पूजा वस्त्रकार वो काम कर सकती हैं, जो काम भारतीय पुरुष टीम में हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के दौरान किया था. पूजा वस्त्रकार मीडियम पेसर तो है ही, साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेती हैं. बल्लेबाजी के दौरान बड़े-बड़े शॉट्स भी लगा लेती हैं. हालांकि, पहले वार्मअप मैच में ही पूजा ने अपनी टीम और अपने फैंस के उम्मीदों पर खरा उतरना शुरू कर दिया है. उम्मीद करेंगे कि वार्म अप मैच में पूजा वस्त्रकार ने जो ट्रेलर दिखाया है, वो पूरे T20 वर्ल्ड कप के दौरान जारी रहेगा.

Last Updated : Sep 30, 2024, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.