ETV Bharat / sports

14 साल बाद ग्वालियर में लगेंगे चौके छक्के, इंडिया Vs बांग्लादेश T20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी - India Vs Bangladesh T20 Match - INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान वह ग्वालियर में 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में भी शामिल हुए. बैठक में MPCA के अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की.

INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की ग्वालियर करेगा मेजबानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 12:05 PM IST

ग्वालियर: अगले महीने की 6 तारीख यानी 6 अक्टूबर को ग्वालियर एक बार फिर 14 साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है. ग्वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर GDCA और MPCA भी तैयारियों में जुटा हुआ है. गुरुवार को जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आये तो उन्होंने एक बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की.

सिंधिया ने चाक-चौबंद व्यवस्थाओं पर की चर्चा (ETV Bharat)

एमपीसीए-एडमिनिस्ट्रेशन के साथ 10 बिंदुओं पर चर्चा

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुलिस प्रशासन और क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मैच के दिन टिकट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था समेत करीब 10 बिंदुओं पर चर्चा की है. हालांकि दो अक्टूबर को भी भारी बारिश की चेतावनी है. ऐसे में इसका असर मैच पर भी पड़ सकता है. जिसको लेकर ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 'मौसम पर किसी का जोर नहीं चल सकता है, जो भी स्थिति उस समय बनेगी, उसके हिसाब से व्यवस्थाएं की जाएंगी.'

Madhavrao Scindia Cricket Stadium
ग्वालियर माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (ETV Bharat)

टिकट के आधार पर ही होगी एंट्री

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है 'एक लंबे अंतराल के बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है. जिसको लेकर एक समन्वय बैठक आज प्रशासन और क्रिकेट असोसिएशन के बीच हुई है. जिसमें सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी बातचीत हुई है कि पार्किंग किस तरह से कराई जाएगी. ग्वालियर में होने वाले मैच के टिकट बिक्री ऑनलाइन होगी. जिसकी जानकारी भी जीडीसीए ने साझा की है और हम सभी की यह कोशिश रहेगी कि सारी व्यवस्था चाक चौबंद रहे. पिछली बार जब MPL के मैच हुए उस दौरान कुछ अव्यवस्थाएं निर्मित हुई, जबकि बड़ी वजह थी कि उस समय एंट्री फ़्री थी, लेकिन भारत बांग्लादेश के बीच होने जा रहे मैच के दौरान सिर्फ उन लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. जिनके पास टिकट होगा.'

Jyotiraditya Scindia Meeting With MPCA
अधिकारियों के साथ बैठक करते सिंधिया (ETV Bharat)

'14 साल बाद सब मिलकर खेल का आनंद लेंगे'

बैठक के बाद रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 'मैच को लेकर एक अच्छी बैठक हुई है और 14 साल बाद ग्वालियर में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. जिसके लिए सभी ग्वालियर वासियों को शुभकामनाएं और बधाई. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मैच होगा. ग्वालियर ने हमेशा एक खेल प्रेमी होने का परिचय दिया है. इस मैच में भी हम सब मिलकर क्रिकेट का आनंद लेंगे. इस बात का पूर्ण विश्वास है.'

यहां पढ़ें...

अब IPL की तर्ज पर शुरू हुआ MPL, कपिल देव,जय शाह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की लॉन्चिंग

महाआर्यमन सिंधिया का वादा अगली बार MPL होगा उम्मीद से बहुत ज्यादा, खुलेंगे क्रिकेट के क्लोज डोर्स

BSNL उपभोगताओं को मिलेगी नई सर्विस

अपने विभाग दूरसंचार मंत्रालय के तहत BSNL में किए जा रहे बदलाव को लेकर भी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि BSNL में बहुत कुछ काम हो रहा है, लगभग 35, हजार टॉवर नई 4G सर्विस के लिए लगाए जा चुके हैं और आने वाले जून के महीने तक करीब एक लाख टावर और लगाए जाएंगे. इस तरह BSNL की सेवा में भी वृद्धि होगी और हमारे उपभोक्ताओं को एक नई सेवा मिलेगी और BSNL को एक कटिंग एज बनाने का हम सभी का संकल्प है.'

ग्वालियर: अगले महीने की 6 तारीख यानी 6 अक्टूबर को ग्वालियर एक बार फिर 14 साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है. ग्वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर GDCA और MPCA भी तैयारियों में जुटा हुआ है. गुरुवार को जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आये तो उन्होंने एक बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की.

सिंधिया ने चाक-चौबंद व्यवस्थाओं पर की चर्चा (ETV Bharat)

एमपीसीए-एडमिनिस्ट्रेशन के साथ 10 बिंदुओं पर चर्चा

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुलिस प्रशासन और क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मैच के दिन टिकट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था समेत करीब 10 बिंदुओं पर चर्चा की है. हालांकि दो अक्टूबर को भी भारी बारिश की चेतावनी है. ऐसे में इसका असर मैच पर भी पड़ सकता है. जिसको लेकर ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 'मौसम पर किसी का जोर नहीं चल सकता है, जो भी स्थिति उस समय बनेगी, उसके हिसाब से व्यवस्थाएं की जाएंगी.'

Madhavrao Scindia Cricket Stadium
ग्वालियर माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (ETV Bharat)

टिकट के आधार पर ही होगी एंट्री

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है 'एक लंबे अंतराल के बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है. जिसको लेकर एक समन्वय बैठक आज प्रशासन और क्रिकेट असोसिएशन के बीच हुई है. जिसमें सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी बातचीत हुई है कि पार्किंग किस तरह से कराई जाएगी. ग्वालियर में होने वाले मैच के टिकट बिक्री ऑनलाइन होगी. जिसकी जानकारी भी जीडीसीए ने साझा की है और हम सभी की यह कोशिश रहेगी कि सारी व्यवस्था चाक चौबंद रहे. पिछली बार जब MPL के मैच हुए उस दौरान कुछ अव्यवस्थाएं निर्मित हुई, जबकि बड़ी वजह थी कि उस समय एंट्री फ़्री थी, लेकिन भारत बांग्लादेश के बीच होने जा रहे मैच के दौरान सिर्फ उन लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. जिनके पास टिकट होगा.'

Jyotiraditya Scindia Meeting With MPCA
अधिकारियों के साथ बैठक करते सिंधिया (ETV Bharat)

'14 साल बाद सब मिलकर खेल का आनंद लेंगे'

बैठक के बाद रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 'मैच को लेकर एक अच्छी बैठक हुई है और 14 साल बाद ग्वालियर में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. जिसके लिए सभी ग्वालियर वासियों को शुभकामनाएं और बधाई. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मैच होगा. ग्वालियर ने हमेशा एक खेल प्रेमी होने का परिचय दिया है. इस मैच में भी हम सब मिलकर क्रिकेट का आनंद लेंगे. इस बात का पूर्ण विश्वास है.'

यहां पढ़ें...

अब IPL की तर्ज पर शुरू हुआ MPL, कपिल देव,जय शाह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की लॉन्चिंग

महाआर्यमन सिंधिया का वादा अगली बार MPL होगा उम्मीद से बहुत ज्यादा, खुलेंगे क्रिकेट के क्लोज डोर्स

BSNL उपभोगताओं को मिलेगी नई सर्विस

अपने विभाग दूरसंचार मंत्रालय के तहत BSNL में किए जा रहे बदलाव को लेकर भी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि BSNL में बहुत कुछ काम हो रहा है, लगभग 35, हजार टॉवर नई 4G सर्विस के लिए लगाए जा चुके हैं और आने वाले जून के महीने तक करीब एक लाख टावर और लगाए जाएंगे. इस तरह BSNL की सेवा में भी वृद्धि होगी और हमारे उपभोक्ताओं को एक नई सेवा मिलेगी और BSNL को एक कटिंग एज बनाने का हम सभी का संकल्प है.'

Last Updated : Sep 20, 2024, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.