ETV Bharat / state

सतना में बच्ची का अपहरण, पुलिस की गाड़ी का सायरन सुन आरोपी मासूम को रेलवे ट्रैक पर छोड़ भागा - SATNA 6 YEAR OLD GIRL KIDNAPPING

सतना में बीती रात मैरिज गार्डन से 6 साल की बच्ची का अपहरण किया गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया.

SATNA 6 YEAR OLD GIRL KIDNAPPING
बच्ची को अपहरण कर रेलवे ट्रैक पर छोड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 11:02 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 1:28 PM IST

सतना: जिले के भरहुत नगर इलाके में 6 साल की मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात मैरिज गार्डन से आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जिसके बाद पुलिस का सायरन सुना तो बच्ची को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया. हालंकि पुलिस की तत्परता से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं, लगातार जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बच्ची के अपहरण के बाद मैरिज गार्डन में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी को खंगाला. जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 वर्ष की मासूम बच्ची को अपने साथ अगवा कर ले जाते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस की 7 टीम ने अलग-अलग जगह पर सर्चिंग अभियान चलाया. पुलिस ने मामले को गंभीरते से लेते हुए पूरे इलाके को छान मारा. इसी बीच पुलिस के वाहन का सायरन सुन आरोपी बच्ची को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया.

अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

गस्ती के दौरान बच्ची हुई बरामद

गस्ती के दौरान मासूम बच्ची पुलिस को हाथ लगी. पुलिस ने बच्ची के परिजनों को सूचना देकर बच्ची को उनके हवाले किया. मासूम बच्ची के बरामद होने के बाद आरोपी की तलाश की गई. पुलिस को आरोपी के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे थे. जिसमें आरोपी मैरिज गार्डन में खाना खाता हुआ भी दिखा. सीसीटीवी के जरिए पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गई. सीएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि "पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है और लगातार पूछताछ जारी है. जल्द ही उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा."

सतना: जिले के भरहुत नगर इलाके में 6 साल की मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात मैरिज गार्डन से आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जिसके बाद पुलिस का सायरन सुना तो बच्ची को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया. हालंकि पुलिस की तत्परता से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं, लगातार जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बच्ची के अपहरण के बाद मैरिज गार्डन में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी को खंगाला. जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 वर्ष की मासूम बच्ची को अपने साथ अगवा कर ले जाते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस की 7 टीम ने अलग-अलग जगह पर सर्चिंग अभियान चलाया. पुलिस ने मामले को गंभीरते से लेते हुए पूरे इलाके को छान मारा. इसी बीच पुलिस के वाहन का सायरन सुन आरोपी बच्ची को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया.

अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

गस्ती के दौरान बच्ची हुई बरामद

गस्ती के दौरान मासूम बच्ची पुलिस को हाथ लगी. पुलिस ने बच्ची के परिजनों को सूचना देकर बच्ची को उनके हवाले किया. मासूम बच्ची के बरामद होने के बाद आरोपी की तलाश की गई. पुलिस को आरोपी के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे थे. जिसमें आरोपी मैरिज गार्डन में खाना खाता हुआ भी दिखा. सीसीटीवी के जरिए पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गई. सीएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि "पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है और लगातार पूछताछ जारी है. जल्द ही उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा."

Last Updated : Jan 23, 2025, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.