सतना: जिले के भरहुत नगर इलाके में 6 साल की मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात मैरिज गार्डन से आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जिसके बाद पुलिस का सायरन सुना तो बच्ची को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया. हालंकि पुलिस की तत्परता से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं, लगातार जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बच्ची के अपहरण के बाद मैरिज गार्डन में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी को खंगाला. जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 वर्ष की मासूम बच्ची को अपने साथ अगवा कर ले जाते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस की 7 टीम ने अलग-अलग जगह पर सर्चिंग अभियान चलाया. पुलिस ने मामले को गंभीरते से लेते हुए पूरे इलाके को छान मारा. इसी बीच पुलिस के वाहन का सायरन सुन आरोपी बच्ची को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया.
- मुरैना में बस स्टैंड से 10वीं का छात्र रहस्यमई तरीके से लापता, सीसीटीवी फुटेज में भी नहीं मिला सुराग
- मैहर में जमीन खरीदने पहुंचे जीजा-साले का अपहरण, कार में डालकर 3 जिलों में घुमाया
गस्ती के दौरान बच्ची हुई बरामद
गस्ती के दौरान मासूम बच्ची पुलिस को हाथ लगी. पुलिस ने बच्ची के परिजनों को सूचना देकर बच्ची को उनके हवाले किया. मासूम बच्ची के बरामद होने के बाद आरोपी की तलाश की गई. पुलिस को आरोपी के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे थे. जिसमें आरोपी मैरिज गार्डन में खाना खाता हुआ भी दिखा. सीसीटीवी के जरिए पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गई. सीएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि "पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है और लगातार पूछताछ जारी है. जल्द ही उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा."