ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में धनवर्षा, इंवेस्टर्स का लगेगा जमावड़ा, 'शार्क टैंक' की तर्ज पर निवेश - BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2025

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 मार्च को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी. इसमें देश विदेश से करीब 5 हजार बिजनेसमैन शामिल होंगे.

BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2025
भोपाल में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 1:42 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 1:48 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में काम कर रहे स्टार्टअप के लिए भोपाल में होने जा रहा ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट बड़ा मौका साबित हो सकता है. समिट से अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे स्टार्टअप को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से बड़ा निवेश मिल सकेगा. इस माह 24 और 25 फरवरी को होने जा रही समिट में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होने जा रहे हैं. इन उद्योगपतियों के सामने चुनिंदा स्टार्टअप का 'शार्क टैंक' की तर्ज पर प्रजेंटेशन होगा और अच्छे स्टार्टअप को बड़ा निवेश मिल सकेगा. इसके लिए मध्य प्रदेश में काम शुरू करने वाले स्टार्टअप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

87 स्टार्टअप ने भेजे प्रस्ताव

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्योगपति अंबानी, अड़ानी सहित देश और विदेश के करीबन 5 हजार उद्योगपति और प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश में बड़े निवेश के प्रस्ताव उद्योगपतियों की तरफ से रखे जाएंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के स्टार्टअप को भी ग्लोबल अटेंशन मिल सकेगा. मध्य प्रदेश में काम कर रहे नए स्टार्टअप का उद्योगपतियों के सामने प्रजेंटेशन कराया जाएगा.

मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड और आईआईटी इंदौर के सहयोग से इन्वेस्ट स्टार्टअप पिचिंग कंपटीशन कराया जा रहा है. इसमें चुने गए 10 स्टार्टअप को अपने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन जीआईएस में आने वाले उद्योगपतियों के सामने देने का मौका मिलेगा. यह स्टार्टअप उद्योगपतियों से इंवेस्टमेंट का प्रस्ताव रखेंगे. यह ठीक टीवी शो शार्क टैंक की तरह होगा. अभी तक इसके लिए 87 स्टार्टअप ने अपने प्रस्ताव भेज दिए हैं.

नए बिजनेस आइडिया को मिलेगा फायदा

दृष्टि फाउंडेशन के वैभव जैन बताते हैं कि "मध्य प्रदेश के स्टार्टअप के लिए एक सुनहरे मौके की तरह है. इसमें उनके बिजनेस आईडिया को उड़ान के लिए पंख लग सकते हैं. आने वाले प्रस्तावों में से करीबन 20 प्रस्तावों को प्रजेंटेशन का मौका दिया जाएगा. इसमें से करीबन 10 स्टार्टअप को सिलेक्ट करके ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रेजेंटेशन के लिए भेजा जाएगा.''

''इसमें टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थ टेक, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग और फिनटेक के एरिया में काम करने वाले स्टार्टअप अपने आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए स्टार्टअप इंडिया में उनके स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. साथ ही बिजनेस आइडिया इनोवेटिव होना चाहिए. वे बताते हैं कि प्रेजेंटेशन के दौरान एस्टपर्ट्स के रूप में वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजेल इन्वेस्टर्स और निवेशक मौजूद होंगे."

भोपाल: मध्य प्रदेश में काम कर रहे स्टार्टअप के लिए भोपाल में होने जा रहा ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट बड़ा मौका साबित हो सकता है. समिट से अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे स्टार्टअप को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से बड़ा निवेश मिल सकेगा. इस माह 24 और 25 फरवरी को होने जा रही समिट में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होने जा रहे हैं. इन उद्योगपतियों के सामने चुनिंदा स्टार्टअप का 'शार्क टैंक' की तर्ज पर प्रजेंटेशन होगा और अच्छे स्टार्टअप को बड़ा निवेश मिल सकेगा. इसके लिए मध्य प्रदेश में काम शुरू करने वाले स्टार्टअप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

87 स्टार्टअप ने भेजे प्रस्ताव

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्योगपति अंबानी, अड़ानी सहित देश और विदेश के करीबन 5 हजार उद्योगपति और प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश में बड़े निवेश के प्रस्ताव उद्योगपतियों की तरफ से रखे जाएंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के स्टार्टअप को भी ग्लोबल अटेंशन मिल सकेगा. मध्य प्रदेश में काम कर रहे नए स्टार्टअप का उद्योगपतियों के सामने प्रजेंटेशन कराया जाएगा.

मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड और आईआईटी इंदौर के सहयोग से इन्वेस्ट स्टार्टअप पिचिंग कंपटीशन कराया जा रहा है. इसमें चुने गए 10 स्टार्टअप को अपने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन जीआईएस में आने वाले उद्योगपतियों के सामने देने का मौका मिलेगा. यह स्टार्टअप उद्योगपतियों से इंवेस्टमेंट का प्रस्ताव रखेंगे. यह ठीक टीवी शो शार्क टैंक की तरह होगा. अभी तक इसके लिए 87 स्टार्टअप ने अपने प्रस्ताव भेज दिए हैं.

नए बिजनेस आइडिया को मिलेगा फायदा

दृष्टि फाउंडेशन के वैभव जैन बताते हैं कि "मध्य प्रदेश के स्टार्टअप के लिए एक सुनहरे मौके की तरह है. इसमें उनके बिजनेस आईडिया को उड़ान के लिए पंख लग सकते हैं. आने वाले प्रस्तावों में से करीबन 20 प्रस्तावों को प्रजेंटेशन का मौका दिया जाएगा. इसमें से करीबन 10 स्टार्टअप को सिलेक्ट करके ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रेजेंटेशन के लिए भेजा जाएगा.''

''इसमें टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थ टेक, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग और फिनटेक के एरिया में काम करने वाले स्टार्टअप अपने आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए स्टार्टअप इंडिया में उनके स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. साथ ही बिजनेस आइडिया इनोवेटिव होना चाहिए. वे बताते हैं कि प्रेजेंटेशन के दौरान एस्टपर्ट्स के रूप में वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजेल इन्वेस्टर्स और निवेशक मौजूद होंगे."

Last Updated : Feb 2, 2025, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.