रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर दोनों टीम रांची पहुंच गई है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अपने खिलाड़ियों को देखने के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भारी संख्या देखी गई.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के उतरते ही प्रशंसकों ने दोनों टीमों का स्वागत किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वहीं कई खिलाड़ियों ने भी अपना हाथ हिलाकर फैंस को धन्यवाद दिया. क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने खिलाड़ियों के निकलने के लिए विशेष गेट का इंतजाम किया. इस गेट के दोनों तरफ लोहे की बैरेकेडिंग लगा दी गई थी.
इसके बावजूद जो लोग अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे, वे भी अपने मनपसंद खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लोगों भीड़ में शामिल हो गए. परिजन को छोड़ने आए एक शख्स ने बताया कि क्रिकेट के खिलाड़ी बहुत बड़ी सेलिब्रिटी होते हैं और उनको लोग कितना प्यार करते हैं, यह आज रांची एयरपोर्ट पर देखने को मिला. वहीं कई प्रशंसकों ने बस में बैठे खिलाड़ियों का नाम लेकर उनकी तरफ इशारा किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर खिलाड़ियों को सीधा बस में बैठाया गया और उसके बाद उन्हें विश्राम के लिए रांची के रेडिएशन ब्लू होटल ले जाया गया.