ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता से ईटीवी भारत की खास बातचीत

धनबाद के निरसा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता से ईटीवी भारत खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को बताया.

ETV Bharat exclusive interview with Nirsa MLA and BJP candidate Aparna Sengupta regarding Jharkhand Assembly Elections 2024
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

धनबाद(निरसा): कोयलांचल धनबाद जिले में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से कई नये चेहरे तो कई अनुभवी हैं. इनमें से एक हैं अपर्णा सेनगुप्ता जिन्होंने 2019में निरसा सीट को मासस से छीना था. इस बार भी वो भाजपा से चुनाव मैदान में हैं.

झारखंड के चुनावी समर में निरसा की विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के साथ ईटीवी भारत संवाददाता संतोष कुमार ने खास बातचीत. इस बातचीत के क्रम पिछले पांच साल में किए कार्यों का हवाला दिया. इसके अलावा उन्होंने भविष्यों की योजनाओं पर प्रकाश डाला. विरोधियों की चुनौतियों को लेकर अपर्णा सेनगुप्ता ने स्पष्ट कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है, उन्हें जनता का आशीर्वाद चाहिए.

ईटीवी भारत के साथ भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता की खास बातचीत (ETV Bharat)

अगर देखा जाए तो निरसा विधानसभा से कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सभी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं. निरसा विधानसभा के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. स्कूटनी के दौरान फर्म त्रुटियां होने के कारण 2 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ था बचे 09 प्रत्याशी आजमाएंगे अपना भाग्य आजमाएंगे. जिनमें अशोक मंडल - JLKM से, अरूप चटर्जी - CPI(ML) से, अपर्णा सेनगुप्ता - BJP से, रंजीत बाउरी - BSP से, बुधाय मुर्मू - PPI (D) से, उमेश गोस्वामी - NCP से, मालू रविदास - INDP से, प्रदीप कुमार मंडल - INDP और मोo. इस्माईल अंसारी - INDP से शामिल हैं.

धनबाद, झरिया, बाघमारा, सिंदरी, टुंडी और निरसा, इन छ: विधानसभा सीटों के लिए तीन महिला प्रत्याशी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. जिसमें झरिया से रागिनी सिंह जो कि पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं. दूसरा सिंदरी विधानसभा से जो कि मौजूदा भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो की लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं. भाजपा ने उनकी पत्नी तारा देवी को सिंदरी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है और तीसरी महिला प्रत्याशी निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता है जो कि 2019 के चुनाव में मासस के विधायक अरूप चटर्जी को 25,000 मत से हराई थीं. भाजपा ने पुनः अपर्णा सेनगुप्ता को दुबारा टिकट दी हैं और मैदान में हैं.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए क्या है बड़ी चुनौती, चुनाव जीतने पर किस क्षेत्र में रहेगा फोकस?

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: 'ससुर रघुवर दास हैं मेरे आदर्श', पूर्णिमा दास साहू ने बताया चुनाव जीतने पर किस मुद्दे पर करेंगी काम

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रत्याशी से खास बातचीत, बांग्लादेशी घुसपैठ पर कही बड़ी बात!

धनबाद(निरसा): कोयलांचल धनबाद जिले में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से कई नये चेहरे तो कई अनुभवी हैं. इनमें से एक हैं अपर्णा सेनगुप्ता जिन्होंने 2019में निरसा सीट को मासस से छीना था. इस बार भी वो भाजपा से चुनाव मैदान में हैं.

झारखंड के चुनावी समर में निरसा की विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के साथ ईटीवी भारत संवाददाता संतोष कुमार ने खास बातचीत. इस बातचीत के क्रम पिछले पांच साल में किए कार्यों का हवाला दिया. इसके अलावा उन्होंने भविष्यों की योजनाओं पर प्रकाश डाला. विरोधियों की चुनौतियों को लेकर अपर्णा सेनगुप्ता ने स्पष्ट कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है, उन्हें जनता का आशीर्वाद चाहिए.

ईटीवी भारत के साथ भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता की खास बातचीत (ETV Bharat)

अगर देखा जाए तो निरसा विधानसभा से कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सभी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं. निरसा विधानसभा के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. स्कूटनी के दौरान फर्म त्रुटियां होने के कारण 2 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ था बचे 09 प्रत्याशी आजमाएंगे अपना भाग्य आजमाएंगे. जिनमें अशोक मंडल - JLKM से, अरूप चटर्जी - CPI(ML) से, अपर्णा सेनगुप्ता - BJP से, रंजीत बाउरी - BSP से, बुधाय मुर्मू - PPI (D) से, उमेश गोस्वामी - NCP से, मालू रविदास - INDP से, प्रदीप कुमार मंडल - INDP और मोo. इस्माईल अंसारी - INDP से शामिल हैं.

धनबाद, झरिया, बाघमारा, सिंदरी, टुंडी और निरसा, इन छ: विधानसभा सीटों के लिए तीन महिला प्रत्याशी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. जिसमें झरिया से रागिनी सिंह जो कि पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं. दूसरा सिंदरी विधानसभा से जो कि मौजूदा भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो की लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं. भाजपा ने उनकी पत्नी तारा देवी को सिंदरी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है और तीसरी महिला प्रत्याशी निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता है जो कि 2019 के चुनाव में मासस के विधायक अरूप चटर्जी को 25,000 मत से हराई थीं. भाजपा ने पुनः अपर्णा सेनगुप्ता को दुबारा टिकट दी हैं और मैदान में हैं.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए क्या है बड़ी चुनौती, चुनाव जीतने पर किस क्षेत्र में रहेगा फोकस?

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: 'ससुर रघुवर दास हैं मेरे आदर्श', पूर्णिमा दास साहू ने बताया चुनाव जीतने पर किस मुद्दे पर करेंगी काम

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रत्याशी से खास बातचीत, बांग्लादेशी घुसपैठ पर कही बड़ी बात!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.