नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू की. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी BJP) 40 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 20 से ज्यादा सीट पर बढ़त बनाए हुए. वहीं, कांग्रेस को अपना खाता खोलने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
हालांकि, अभी तक फाइनल रिजल्ट नहीं आया है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी पर किसका राज होगा, यह देखने के लिए सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर नेटिजन्स भी हास्य और राजनीतिक टिप्पणियों के मिक्सचर के साथ अपनी राय व्यक्त करने के बेचैन हैं.
Meme of the day #DelhiElectionResults pic.twitter.com/YFZXsZWr8O
— Chad Infi𓄿 (@chad_infi) February 8, 2025
सोशल मीडिया पर छाए मीम्स
अंकुश कुमार शर्मा नाम के एक यूजर ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मीम ऑफ द डे'. वहीं, बायोमकेश नाम के यूजर्स ने मीम शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर का मजाक उड़ाया. एक यूजर ने इलेक्शन कमीशन और मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे नतीजों पर तंज करते हुए लिखा, 'यह क्या गेम चल रहा है. एक अन्य यूजर्स ने स्वाति मालीवाल, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ मीम शेयर किया.
Congress be like😭🫵
— Samiksha (@vibewth_me_here) February 8, 2025
Hame koi lena dena nahi#DelhiElectionResults pic.twitter.com/5JQ8lNuWoz
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. आम आदमी पार्टी राजधानी में तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद अपनी सत्ता फिर से हासिल करने की कोशिश में है.
Ye kya Game Chal raha 🤣🤣#DelhiElectionResults pic.twitter.com/Gx3Vah8ciT
— जेंटल मैन (@gentleman07_) February 8, 2025
दिल्ली में मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले में 56.40 प्रतिशत दर्ज किया गया.
Results Dekh ke situation 😹😹#DelhiElectionResult pic.twitter.com/zzI5KUhA6S
— Byomkesh (@byomkesbakshy) February 8, 2025
एग्जिट पोल का अनुमान?
विधानसभा चुनाव के समापन के बाद बुधवार शाम को जारी एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा की आसान जीत का अनुमान लगाया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मौजूदा आप तीसरी बार सत्ता में वापसी करने में विफल रहेगी.
#DelhiElectionResults pic.twitter.com/TuHLOUHVWW
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) February 8, 2025