ETV Bharat / state

Chhath Puja 2024: जमशेदपुर में छठ महोत्सव का आयोजन, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने की सभी की खुशहाली की कामना - CHHATH PUJA 2024

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा सूर्य मंदिर में भजन संध्या में भाग लिया और लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं.

Chhath Puja 2024
छठ महोत्सव में राज्यपाल रघुवर दास (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 7:00 AM IST

जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से गुरुवार की शाम छठ महोत्सव मनाया गया. सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित छठ महोत्सव में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास शामिल हुए. इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी समेत तमाम पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका अन्नू दुबे और गायिका श्यामा शैलजा झा ने छठ लोकगीत और भक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया. भक्ति गीतों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. गायिका अन्नू दुबे के गाते ही लोग भजनों पर नाचते रहे. राज्यपाल रघुवर दास ने देर रात तक भजनों का आनंद उठाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने सबसे पहले दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर 2002 को शारदा सिन्हा हमारे साथ इस पावन प्रांगण में उपस्थित थीं और अपनी मधुर आवाज से इस पर्व को खास बना दिया था.

जमशेदपुर में छठ महोत्सव (ईटीवी भारत)

रघुवर दास ने कहा कि आस्था और विश्वास का प्रतीक पर्व छठ पूजा पूरे देश में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. उन्होंने देशवासियों और झारखंड वासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूं कि सभी की मनोकामनाएं पूरी हों. रघुवर दास ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति द्वारा सूर्य उपासना की यह परंपरा वर्ष 2001 से अनवरत चलती आ रही है, मैं भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी व्रतियों की मनोकामनाएं पूर्ण करें तथा हमारे समाज में समृद्धि और खुशहाली लाएं.

जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से गुरुवार की शाम छठ महोत्सव मनाया गया. सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित छठ महोत्सव में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास शामिल हुए. इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी समेत तमाम पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका अन्नू दुबे और गायिका श्यामा शैलजा झा ने छठ लोकगीत और भक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया. भक्ति गीतों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. गायिका अन्नू दुबे के गाते ही लोग भजनों पर नाचते रहे. राज्यपाल रघुवर दास ने देर रात तक भजनों का आनंद उठाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने सबसे पहले दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर 2002 को शारदा सिन्हा हमारे साथ इस पावन प्रांगण में उपस्थित थीं और अपनी मधुर आवाज से इस पर्व को खास बना दिया था.

जमशेदपुर में छठ महोत्सव (ईटीवी भारत)

रघुवर दास ने कहा कि आस्था और विश्वास का प्रतीक पर्व छठ पूजा पूरे देश में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. उन्होंने देशवासियों और झारखंड वासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूं कि सभी की मनोकामनाएं पूरी हों. रघुवर दास ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति द्वारा सूर्य उपासना की यह परंपरा वर्ष 2001 से अनवरत चलती आ रही है, मैं भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी व्रतियों की मनोकामनाएं पूर्ण करें तथा हमारे समाज में समृद्धि और खुशहाली लाएं.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में गंगा आरती, वाराणसी से आयी टीम ने की वंदना

धनवार छठ घाट पर पहुंची वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस! देखें नजारा

माननीयों ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य: गिरिडीह में बाबूलाल-सुदिव्य समेत कल्पना पहुंचीं घाट, गढ़वा में मिथिलेश तो जमशेदपुर में मीरा मुंडा ने दिया अर्घ्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.