रामगढ़: कभी झारखंड और रामगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले वॉक रेसर विकास सिंह अब पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसे लेकर रामगढ़ के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह और उमंग देखा जा रहा है. रामगढ़ जिले के रहने वाले झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.डी. सिंह ने बताया कि विकास सिंह का रामगढ़ से भी जुड़ाव रहा है.
उन्होंने बताया कि विकास सिंह ने 2015 से जुलाई 2019 तक रामगढ़ और झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है. उस दौरान वे जूनियर विंग (अंडर 18) 10 किलोमीटर में हिस्सा लेते थे और उस दौरान भी उन्होंने कई खिताब जीते थे. हालांकि वे आर्मी कैंप के अंदर रहते थे, बाहर कम ही जाते थे, कैंप के अंदर उन्होंने खूब मेहनत की, उनकी स्पीड काफी अच्छी थी.
सी.डी. सिंह ने बताया कि 2019 में जब उनके पिता दिल्ली गए थे, तो विकास सिंह भी अपने पिता के साथ दिल्ली गए. वहां एथलीटों को जो कोड मिलता है. जो भी खिलाड़ी एक बार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में यूआईडी जमा कर देता है, उसी से उसकी पहचान होती है. कोड के माध्यम से उन्होंने अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर दिल्ली से प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया. वहां भी वॉक रेस सीनियर 20 किमी में उन्होंने कई खिताब जीते. नेशनल में जीते पदकों की बदौलत खेल कोटे से भारतीय नौसेना में उन्हें नौकरी मिल गई. अब विकास भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, यह गर्व की बात है.
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा कर दी गई है. ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स प्रतियोगिता 1 से 11 अगस्त तक होगी. खास बात यह है कि इस बार भारतीय एथलीट मैराथन रेस-वॉक मिक्स्ड रिले में भी भाग लेंगे. विकास सिंह (20 किमी) ने रेस-वॉकिंग में पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफिकेशन समय हासिल कर लिया है. वे दिल्ली के सीलमपुर इलाके के रहने वाले हैं. विकास सिंह जब रामगढ़ में रहते थे, तब उन्होंने 10 किमी/20 किमी वॉक रेस में भाग लेकर रामगढ़ और झारखंड का मान बढ़ाया था.
विकास सिंह की उपलब्धियां
- 2015 जूनियर नेशनल्स गोल्ड (अंडर-18)
- 2016 जूनियर फेडरेशन कप सिल्वर (10 किमी वॉक)
- 2016 जूनियर नेशनल्स गोल्ड (10 किमी वॉक)
- 2017 सीनियर वॉकिंग चैंपियनशिप कांस्य पदक (20 किमी रेस वॉकिंग) और जापान में साउथ एशियन वॉकिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया
- 2017 इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप रजत पदक
- 2018 सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप तीसरा स्थान
- 2018 साउथ एशियन चैंपियनशिप कांस्य पदक
- 2019 रेस वॉकिंग चैंपियनशिप कांस्य पदक.
यह भी पढ़ें: